Homeक्रिकेटलीग मैच में गौतम बुद्ध क्रिकेट क्लब ने चैलेंजर क्रिकेट क्लब को...

लीग मैच में गौतम बुद्ध क्रिकेट क्लब ने चैलेंजर क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया, पढ़ें पूरी खबर 

चैलेंजर क्रिकेट क्लब एवं गौतम बुद्ध क्रिकेट क्लब के बीच हुआ मुकाबला

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा लौंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का मुकाबला चैलेंजर क्रिकेट क्लब एवं गौतम बुद्ध क्रिकेट क्लब के बीच बुधवार को आयोजित हुआ।

चैलेंजर क्रिकेट क्लब में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करने उतरी। चैलेंजर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25.2 ओवर में 132 रनों पर ऑल आउट हो गया।

चैलेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में आदित्य राज ओझा ने सर्वाधिक 53 कमलेश ने 24 और दीपक चौधरी ने 19 रनों का योगदान दिया। गौतम बुद्ध क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में कप्तान अनुराग ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किया,

जबकि राहुल भगत ने दो विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतम बुद्ध क्रिकेट क्लब की टीम ने 15.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया,

जिसमें कप्तान अनुराग के 54, पार्थ सिंह के 26 और संजीव कुमार के 17 रन महत्वपूर्ण थे। चैलेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से सुमित राजपूत ने दो विकेट हासिल किया।

गौतम बुद्ध क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुराग के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका अजय कुमार एवं अमजद ने निभाया तथा मैच रेफरी के रूप में सुरेश यादव मौजूद थे।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव,

टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, आशीष पटेल, अजीत पांडेय, राकेश रंजन, राजेश कुमार, दिनेश कुमार तथा प्रहलाद कुमार आदि ने अपने दायित्वों का निर्वाहन किया। गुरुवार का मुकाबला नवादा ऑटोमोबाइल क्रिकेट क्लब एवं आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page