HomeBreaking Newsजितिया पर्व से पहले ही एक मात्र पुत्र के सर से उठ...

जितिया पर्व से पहले ही एक मात्र पुत्र के सर से उठ गया मां की ममता का साया, क्यों फांसी से झूलती विवाहिता का मिला शव, पढ़ें पूरी खबर 

जितिया पर्व की तैयारी कर रही विवाहिता का पति के साथ हो गया अनबन, फिर रात होते ही पंखे से लटकर लगा ली फांसी, पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी पुलिस

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा नगर थाना क्षेत्र के यमुना पथ न्यू एरिया मुहल्ले में जितिया पर्व से पहले एक संतान के सिर से उसकी मां का साया सदा के लिए उठ गया। इस दर्द विदारक घटना ने से पूरे मुहल्ले में कोहराम मचा हुआ है। एक तरफ विवाहिता और उसके इकलौता पुत्र जितिया पर्व को लेकर उत्साहित थे और अपने एक मात्र पुत्र की लम्बी आयु के लिए जितिया पर्व की तैयारी में जुटी थी,

तभी सोमवार की रात्रि पति-पत्नी में अनबन हुआ और फिर विवाहिता ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। इस घटना से उनके इकलौते पुत्र के सिर से सदा के लिए उसकी मां की ममता उठ गया। बताया जाता है कि उक्त मुहल्ला निवासी मुकेष कुमार की 36 वर्षीय पत्नी निभा कुमारी ने आत्महत्या कर लिया।

पति मुकेश पेशे से एक निजी विद्यालय का शिक्षक हैं और घटना की रात्रि दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, यह विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर घर के छत से लटक रही पंखे में फंदा लगाकर फांसी लगा ली।

गौरतलब हो कि उक्त मृतक का घर नगर थाना क्षेत्र से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित झा निवास के समीप है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनोज कुमार, इंस्पेक्टर अविनाश कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बता दें कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव निवासी शंभू शरण की पुत्री निभा कुमारी के साथ मुकेश कुमार की शादी वर्ष 2017 में हुई थी।

आक्रोशित मायके के परिजनों ने मृतका के ससुराल वालों पर ही हत्या करने के साथ-साथ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस तमाम मामलों की छानबीन कर रही है। सबसे आश्चर्य की बात रही कि इस घटना में मृतक महिला के भैसुर राकेश कुमार के द्वारा खुद ही फोन कर नगर थाना, डायल 112 और मीडिया को इसकी सूचना दी गई।

घटना की खबर जैसे ही मुहल्लेवासियों को मिली तो लोगों की भीड़ वहां जुट गई, जिसके बाद लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। वहीं पुलिस चलंत एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पंखे से उतारा गया।

जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सूत्रों की मानें तो इस घटना के बाद पुलिस ने पति सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि मृतका का एक 5 वर्षीय पुत्र है जिसके सिर से मां की ममता का साया सदा के लिए उठ गया। 



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page