HomeCrimeघोटालेबाजों के चुंगल में नवादा डाक विभाग, पांच साल बाद फिर उजागर...

घोटालेबाजों के चुंगल में नवादा डाक विभाग, पांच साल बाद फिर उजागर हुआ नवादा डाक विभाग में राशि गबन का मामला

ग्राहकों के खाते से गायब हुआ रूपये, डाकपाल व डाकिया निलंबित

नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड स्थित मिर्जापुर डाकघर शाखा में दर्जनों ग्राहकों के खाते से गायब हुआ रूपये

पांच साल पूर्व भी नवादा हेड पोस्टऑफिस में खजाना से ढाई करोड़ गबन का हो चूका है मामला 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले में डाक घर से रूपये गायब होने का फिर एक मामला प्रकाश में आया है। पांच साल पूर्व हेड पोस्ट ऑफिस के खजाना से ढाई करोड़ रूपये गबन हो चूका था, इसबार ग्राहकों के खाते में जमा रूपये ही गायब कर दिया गया है।

दरअसल नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर डाकघर शाखा से दर्जनों ग्राहकों के खाते से रुपये गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को कई ग्राहक जब राशि निकासी करने डाकघर पहुंचे तो खाते में रुपये नहीं होने की बात ने कोहराम मचा दिया, जिसके बाद ग्राहकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

खाताधारकों ने बताया कि पोस्टमास्टर और पोस्टमैन खाताधारियों से पैसा जमा लेते थे और नई योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर हस्ताक्षर करवा लिया जाता था तथा रिसिविंग भी नहीं देते थे। जब वे लोग अपने खाते से रुपये की निकासी करने पहुंचे

तो बताया गया कि खाते में पैसे नहीं है। हंगामा की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और डाकपाल और डाकिया को अपने साथ थाना ले गई। डाक विभाग के निरीक्षक रामाशीष कुमार ने वहां पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

डाकपाल और डाकिया को किया गया निलंबित 

इस मामले में शाखा के डाकपाल अभिषेक रंजन और डाकिया विजय पासवान को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जांच के बाद होने वाली कार्रवाई तक दोनों का वेतन भी बंद कर दिया गया है। डाक निरीक्षक ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हालांकि डाक निरीक्षक के समुचित आश्वासन और ग्राहकों से बातचीत के बाद दोनों कर्मियों को थाने से छोड़ दिया गया। डाक निरीक्षक रामाशीष कुमार ने मीडिया को बताया कि कुछ ग्राहकों द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके पासबुक पर उनके द्वारा जमा राशि अंकित है, लेकिन खाते में राशि उपलब्ध नहीं है।

शाखा डाकपाल और डाकिया पर राशि लेने और पासबुक पर इंट्री करने के बावजूद राशि जमा नहीं किये जाने का आरोप लगाने के बाद त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही दोनों कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर वेतन रोक दिया गया है।

इधर, विभाग के ओएस अभिषेक कुमार से इस मामले को लेकर उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तब उन्होंने कॉल नहीं उठाया। बता दें कि वर्ष 2019 में प्रधान डाकघर में ढाई करोड़ के घोटाले को इस घटना ने तरोताज़ा कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे पोस्टल डिपार्टमेंट में कोलाहल मच गया है।

इन ग्राहकों के खाते से गायब हुआ राशि

मिर्जापुर गांव निवासी सपना कुमारी का 37000, इंदु देवी का 91000, ज्योति कुमारी का 7000, रिया कुमारी का 7000, पूजा कुमारी का 16000, सुमन कुमारी का 16000, राधा कुमारी का 15000, रिया कुमारी का 14000, शोभा कुमारी का 14000, ब्यूटी कुमारी का 44000, सीता देवी का 10000, गणेश प्रसाद का 2 लाख, दीपक यादव का 2 लाख तथा मिथिलेश चौधरी का 1.5 लाख रुपये अपने पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में जमा था, जो गायब हो गया है। इसके अलावा अन्य ग्राहकों के खाते से भी राशि गायब होने की आशंका जतायी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page