अनुष्का ने भार वर्ग में जीती रजत पदक, बधाई दने वालों का लगा तांता
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बेटियां आज भी बेटों से कम नहीं है। वर्तमान में बेटियां हर क्षेत्र में बेटों को दो कदम पीछे छोड़ने की काबिलियत रखने लगी है, जरुरत है तो सिर्फ थोड़ी सी हिम्मत और प्रोत्साहन देने की।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार पटना द्वारा बेगुसराय में 26 से 28 नवम्बर तक राज्य स्तरीय ताइक्वांडो विद्यालय (बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है,

जिसमें पहले ही दिन नवादा की बेटी ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुष्का कुमारी ने 24-26 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीत कर नवादा जिले का नाम रौशन की है।

इस जीत के पीछे अनुष्का के कोच कौशल कुमार व रवि रंजन का काफी योगदान रही है। कोच कौशल कुमार व रवि रंजन ने बताया कि अनुष्का प्रतिदिन बुधौल से ट्रेनिंग करने खेल मैदान हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा में आती रही है

और काफी अनुशासित होकर प्रशिक्षण ले रही है, यह पदक इसी का परिणाम है। इधर, अनुष्का के पिता कुणाल दूबे एवं माता चन्दा देवी अपनी बेटी के रजत पदक जीतने पर फूले नहीं समा रहे हैं।

अनुष्का को पदक अपने नाम करने पर जिले के खेल प्रमियों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई व शुभकामनाएं देते नहीं थम रहे हैं।


