समागम को सम्बोधित करते हुए विधायक मो कामरान कहा मानवता और भाईचारे का संदेश देता है संत निरंकारी मिशन, सभी धर्म व समुदाय को लेकर चलने वाले विधायक मो कामरान की बढ़ रही लोकप्रियता
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड स्थित रानीबाजार गांव में संत निरंकारी मिशन के समागम का आयोजन किया गया। समागम में निरंकारी मिशन से जुड़े श्रद्धालुओं ने गीत, भजन, कविताएं तथा विचारों आदि के माध्यम से सतगुरु के संदेशों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

समागम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय राजद विधायक मो कामरान ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर समागम में शामिल विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधायक मो कामरान ने कहा कि संतों की संगत व संतों का आशीर्वाद मानव और

समाज का उचित मार्गदर्शन करते हुए सन्मार्ग पर चलने एवं परोपकार की भावना को हृदय में रखना सिखाता है। उन्होंने संत निरंकारी मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन समाज में मानवता और भाईचारे का संदेश देता है।

समाज हित और मानवता की रक्षा के लिए भी यह मिशन हमेशा तत्पर रहता है। कार्यक्रम में मौजूद मिशन के केंद्रीय ज्ञान प्रचारक अरुण पारिल ने मिशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों पौधारोपण, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान आदि की चर्चा करते हुए कहा कि

संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। मौके पर मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी देवेंद्र सिंह तथा कौआकोल शाखा के प्रमुख कृष्णचन्द्र पासवान सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

