घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस, एफएसएल टीम को भी लगाया गया जांच में, महीनों से बंद था घर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में इन दिनों चोरों का हौसला बुलंद है। आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के नरहट थाना क्षेत्र स्थित बभनौर गांव में रविवार की रात्रि हुई है,

जिसमें पूर्व जिला पार्षद सदस्य शांति देवी के बंद घर को अज्ञात ने खंगाल दिया। चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया। उसके बाद चोरों ने घर के बक्से में रखे सोने, चांदी के आभूषण एवं आवश्य सामान सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गया।

सुबह जब ग्रामीणों ने घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना नवादा में रह रहे गृह स्वामी को इसकी सूचना दिया। आनन-फानन में गृह स्वामी घर पहुचे और घर में चोरी की घटना देख स्थानीय नरहट पुलिस को सूचना दिया।

सूचना के बाद दलबल के साथ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी के मामले की जांच शुरू की। घटना में शामिल चोरों तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू किया गया, इसके लिए नवादा से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।

एफएसएल टीम ने बारीकी से टूटे हुए ताले, रूम के अंदर से चोरी हुए सामानों की जगह सहित सभी स्थलों की जांच कर साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घर महीनों से बंद पड़ा था।

घर के सभी लोग सभी बाहर रहते थे। बंद घर का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।






Recent Comments