राजद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा पीएम मोदी जनता को जो कहते हैं, उसे तेजस्वी पूरा करते हैं
प्रधानमंत्री ने जो जनता से वादा किया था, उसे आज तक नहीं किया पूरा
मणिपुर में महिलाओं के साथ घटी घटना पर पीएम बने है मौनी बाबा
राजद प्रवक्ता ने किया दावा कहा लालू यादव के नेतृत्व में बिहार के कुल 40 सीट जाएगी महागठबंधन के खाते में
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा लोकसभा चुनाव 2024 शायद पहला चुनाव है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के जनमानस मुद्दों का अपहरण किया है, तो दूसरी ओर मुद्दे के साथ महागठबंधन सभी क्षेत्रों में लड़ाई लड़ रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव का दवाई, पढ़ाई, कमाई, बेरोगारी, सिंचाई तथा कार्रवाई का मुद्दा है।

उक्त बातें गुरूवार को सद्भावना चौक स्थित राजद जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो जनता से वादा किया था, उसे आज तक पूरा नहीं किया और फिर उनके द्वारा झूठा वादा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनावी सभा में उज्जवला योजना की बातें कहते फिर रह हैं, लेकिन उनके द्वारा यह नहीं बताया जाता है कि कितने लाभार्थी गैस से खाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी गरीब लोग गैस सिलेंडर नहीं लेते हैं, जिसका मुख्य कारण वर्ष 2014 में सिलेंडर का कीमत 450 रूपये था और आज उस सिलेंडर का कीमत 1000 रूपये हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक भी विकास योजना धरातल पर नहीं है, सभी योजना फ्लॉप कर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में न तो एक सेन्ट्रल स्कूल का निर्माण हुआ और ना ही एक अच्छी अस्पताल बनी है। श्री मेहता ने कहा कि 10 साल के शासन काल में उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

आज किसान बेहाल है, नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही। एक तरफ प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं तो दूसरी तरफ मणिपुर में महिलाओं के साथ जिस तरह की घटना हुई, उस पर मौनी बाबा बने हैं। चंदा व धंधा की राजनीति देश में हो रही है। वहीं प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता सह पुर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस बार लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में कुल 40 सीट जीत लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठ की बात पूरे देश की जनता समझ चुकी है। इस बार देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हर वर्ग व हर समाज को साथ लेकर चल रहे हैं। मोदी सरकार कोई पांच ऐसा काम बताए जो देश के युवा वर्ग, किसान और महिलाओं के लिए किया है। श्री यादव ने कहा कि जो बात मोदी जी जनता को कहते हैं, उसे तेजस्वी पूरा करते हैं। 17 माह के कार्यकाल में तेजस्वी यादव ने 5 लाख 50 हजार नौकरियां दी है।

मोदी जी 70 साल में चुनाव लड़ते हैं और देश के युवा जीतोड़ शारीरिक मेहनत कर 4 साल में अग्निवीर बनकर रिटायरमेंट लेंगे। उन्होंने कहा की हम रोजगार, किसान और नौजवान के लिए काम करते हैं। मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान, राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, प्रदेश राजद नेत्री लक्ष्मी साहू, नीलम पासवान, जिला मीडिया प्रभारी नितिन राज, रंजन कुमार, अंकित कुमार तथा संतोष चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
