Homeधर्ममाहुरी वैश्य समाज ने निकाला भव्य...

माहुरी वैश्य समाज ने निकाला भव्य शोभायात्रा, लोगों में दिखा उत्साह, पढ़ें पूरी खबर 

कुल देवी मां मथुरासिनी माता की पूजा अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Report by Nawada News Xpress 

नवादा /सूरज कुमार 

माहुरी वैश्य समाज की कुल देवी मां मथुरासिनी माता की पूजा एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा माहुरी वैश्य सेवा सदन लाईनपार मिर्जापुर से सोनरपट्टी, मेन रोड तथा अस्पताल रोड से होते हुए पुनः माहुरी वैश्य सेवा सदन में मां मथुरासिनी माता की जयकारा के साथ पहुंची।

इस दौरान गाजे-बाजे के साथ भक्ति गीतों पर लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। भगवा वस्त्र और भगवा ध्वज लिए सड़कों पर निकली शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा भी किया जा रहा था।

शोभा यात्रा जब महुरी वैश्य धर्मशाला पहुंची तब वहां मां मथुरासिनी माता का प्रसाद वितरण किया गया, साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया। इसके उपरांत संध्या में आरती, भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

जिसमें समाज के लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। इस समारोह को भव्य एवं सुचारू रूप से कराने में माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य महिला समिति तथा माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के सभी पदाधिकारी के अलावा सदस्यों की भूमिका अहम रही।

मौके पर समाज के कृष्ण प्रसाद सेठ, नीरज प्रसाद लोहानी, पंकज कुमार अठघरा, संजय कुमार मुन्ना, विनोद भदानी, ई रंजीत लोहानी, मदन प्रसाद, मनोज भदानी, हेमन्त कुमार तरवे, अशोक कुमार पिंटू,

बाल गोपाल, जय प्रकाश मुन्ना, श्रवण लोहानी, कुंदन वैश्यकियार, रूपेश कुमार, डॉ रितेश माथुर, सोनी भदानी, खुशबू भदानी, सुकृति भदानी, भारती भदानी, रेखा भदानी, मनीषा लोहानी, प्रवीण, राजन, दीपक,

कुंदन कंधवे, मोहित, विकाश, रितिक, अंशु, सोनल, रजनी, रूपा, रेखा, मनीषा, प्रियांजली तथा दिलीप कुमार सहित हजारों की माहुरी वैश्य समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page