टोलकर्मियों से मारपीट व छिनतई के क्रम में तीन कर्मी हुए घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार व एक हुआ फरार, नशे की हालत में थे गिरफ्तार सभी आरोपी
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली के करिगांव स्थित टोल प्लाज़ा पर मंगलवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गया, जब टोल टैक्स को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसा का रुप ले लिया। दरअसल, एक स्कॉर्पियो पर सवार चार युवकों ने नियम का पालन कराने पर टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना में तीन टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के दौरान की गई छिनतई से टोलकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।

जबरन, वीआईपी लेन से गुजरने का किया जा रहा था प्रयास
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो (संख्या – JH-02AB/5889) नवादा की ओर आ रही थी और चालक द्वारा वीआईपी लेन से गुजरने का प्रयास किया गया। टोलकर्मियों ने वाहन को नियमित फास्टैग लेन से जाने की सलाह दी, जिस पर स्कॉर्पियो में बैठे चार लोग उग्र हो गए और टोलकर्मियों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने टोलकर्मी विनय सिंह, नीतिश कुमार और अभिषेक कुमार को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।

इस दौरान एक कर्मी का मोबाइल फोन तोड़ दिया गया, जबकि दूसरे की सोने की अंगूठी छीन ली गई। शोर मचने पर अन्य टोलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो सवार तीन उपद्रवियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक आरोपी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वाहन समेत फरार हो गया। घटना को लेकर टोल प्लाज़ा मैनेजर सुमित कुमार चौधरी द्वारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान, शराब सेवन की हुई पुष्टि
गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई, जिसमें नालंदा जिले के लहेरी थाना अंतर्गत बड़ी पहाड़ी निवासी राज कुमार व बिन्द थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी जय कुमार तथा पटना जिले केघोसबरी थाना क्षेत्र के पैजना गांव निवासी ऋषिकेश राज शामिल हैं। तीनों के शराब सेवन की पुष्टि ब्रेथ एनालाइज़र से की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों सहित एक अज्ञात पर मारपीट, क्षतिग्रस्त संपत्ति, लूटपाट व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बुधवार को मेडिकल जांच के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है। बता दें कि इस घटना के बाद टोलकर्मियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग तेज हो गई है।


Recent Comments