HomeBreaking Newsनवादा में चुनावी तैयारी तेज़: इन्फोर्समेंट...

नवादा में चुनावी तैयारी तेज़: इन्फोर्समेंट एजेंसियों की समन्वय बैठक में पारदर्शिता पर क्यों दिया गया जोर, पढ़ें पूरी खबर

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी, जब्त की गई वस्तुओं की जानकारी ESMS ऐप पर तुरंत अपलोड करने का निर्देश

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले की विभिन्न इन्फोर्समेंट एजेंसियों की एक समन्वयात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद यदि किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब, कीमती वस्तुएं अथवा अन्य सामग्री जब्त की जाती है तो उसकी सूचना ESMS ऐप पर तुरंत प्रविष्ट करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने जोर दिया कि पारदर्शिता और प्रभावी निगरानी के लिए प्रत्येक कार्रवाई का रियल टाइम अपडेट ESMS ऐप पर किया जाना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), राज्य कर संयुक्त आयुक्त नवादा, उत्पाद अधीक्षक नवादा, एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक सहित विभिन्न इन्फोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page