एयर इंडिया के प्लेन हादसे में जीवित बचे रमेश विश्वास की तरह 27 साल पूर्व भी एक और शख्स की 11A सीट की वजह से बची थी जान
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पूरे देश में मातम फैला हुआ है। इस हादसे को लेकर इंडिया टीवी ने जो रिपोर्ट साझा किया है वह किसी महासंयोग से कम नहीं है। दरअसल, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इकलौते जीवित बचे रमेश विश्वास का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि वे 11A सीट पर बैठे हुए थे और जब प्लेन क्रैश हुआ तो प्लेन का दरवाजा टूटा और वे नीचे गिर गए।

इससे उनकी जान बच गई है। ठीक इसी तरह की एक विमान हादसा आज के 27 साल पहले 1998 में हुआ था, जिसमें एक थाई एक्टर-सिंगर का जान बच गया था, वह भी उसी सीट नंबर पर बैठे हुए थे, जिस सीट नंबर पर रमेश बैठे थे, यानि 11A। ऐसे में लोगों के बीच 11A सीट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

वर्ष 1998 में हुआ था प्लेन हादसा
थाईलैंड के एक्टर-सिंगर रुआंगसाक लोयचुसाक ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने जब एयर इंडिया प्लेन के इस क्रैश के बारे में सुना तो उन्हें एक अजीब संयोग का पता चला है। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 1998 में जब वे 20 साल के थे, तब थाई एयरवेज की फ्लाइट नंबर TG261 प्लेन के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था और उसमें सभी सवार 146 लोगों में 101 लोगों की मौत हो गई थी।

फेसबुक पर लिखी पोस्ट
47 वर्षीय रुआंगसाक लोयचुसाक ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि रमेश विश्वास नाम का एक ब्रिटिश नागरिक एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI171 हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गया और वह हादसे के समय 11A सीट नंबर पर बैठा था, तभी उन्हें अपना वह वाक्या याद आया

और उनके रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि, उनके साथ हुए हादसे में भी उनकी सीट का नंबर 11A ही था और उनकी भी जान चमत्कारिक रूप से बच गई थी। उन्होंने फेसबुक पर थाई भाषा में लिखे पोस्ट में कहा कि भारत में प्लेन हादसे में जीवित बचे व्यक्ति, वह मेरे तरह ही 11A सीट पर बैठे थे।

हादसे का ऐसा दहशत कि 10 साल तक नहीं चढ़ा कोई फ्लाइट
रुआंगसाक ने बताया कि उनके पास 1998 में बोर्डिंग पास नहीं था, लेकिन न्यूजपेपर में उनकी सीट का नंबर भी 11A बताया गया था। हालांकि, मौत को मात देने वाले एक्टर ने कहा कि उन्हें वह हादसा आज भी एक बुरे सपने की तरह याद है, जो वह सालों से झेल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर रुआंगसाक ने 10 साल तक दहशत के कारण किसी भी फ्लाइट में यात्रा नहीं की।

297 लोगों की जा चुकी है जान
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही एयर इंडिया की प्लाइट नंबर एआई-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में 242 लोगों में से 241 लोगों की जान चली गई। साथ ही जिस मेडिकल कॉलेज के मेस पर प्लेन गिरा वहां आसपास मौजूद करीबन 56 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में इकलौते रमेश विश्वास ही बचे जिन्होंने बताया कि उनकी सीट नंबर 11A थी और उन्हें खुद नहीं पता कि वे आखिर कैसे बच गए।

रमेश ने डीडी न्यूज़ को बताया आपबीती
रमेश विश्वास ने डीडी न्यूज को बताया कि कुछ समय के लिए मुझे लगा कि मैं भी मरने वाला हूं। लेकिन, जब मैंने अपनी आंखें खोली, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं जीवित हूं और मैंने सीट से बेल्ट खोलकर जहां भी संभव हो सका भागने का कोशिश किया। गौरतलब हो कि यह प्लेन हादसा ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है जिसकी जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

Recent Comments