HomeBreaking Newsनवादा में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल...

नवादा में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ आरपी साहू से किसने किया 1 करोड़ 4 लाख का ठगी, पढ़ें पूरी खबर 

प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ आरपी साहू से पटना में जमीन दिलाने के नाम पर किया था ठगी, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ठगों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ आरपी साहू से पटना में जमीन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख रूपये ठगी करने का मामला नगर थाना में दर्ज किया गया हैैैै। जानकारी अनुसार पटना के मशहूर व्यवसाई रमेश चंद्र गुप्ता का दामाद विकास अग्रवाल तथा उसका भाई अजय अग्रवाल ने नवादा के डॉ साहू से 1 करोड़ 4 लाख की राशि ठगी कर फरार हो गया।

इस घटना को लेकर नवादा पुलिस ने दोनों फरारियों के विरुद्ध गुरुवार को न्यायालय से वारंट प्राप्त कर लिया है। नवादा नगर थाना कांड संख्या-1092/24 में दोनों आरोपित हैं। ज्ञात हो कि नवादा के रहने वाले डॉ साहू ने विकास अग्रवाल से पटना में एक जमीन लिया था, परंतु जमीन रजिस्ट्री करने के पूर्व ही विकास अग्रवाल ने इस जमीन पर एक्सिस बैंक पटना से लोन ले रखा था।

इसकी जानकारी उसने डॉ साहू को नहीं दिया था। कुछ दिनों बाद जब बैंक ने जमीन पर पर्चा लगाया, तब जानकारी मिली कि यह जमीन बैंक में गिरमी रखा हुआ है। इस जानकारी के बाद डॉ साहू का होश उड़ गया, तभी उन्होंने आनन-फानन में विकास अग्रवाल से संपर्क करने का प्रयास किया, तब उसने टालमटोल करते हुए किसी प्रकार की बात करने से इनकार कर दिया। इसके उपरांत उन्होंने जब एक्सिस बैंक के अधिकारियों से सम्पर्क किया तो,

बैंक वालों ने बताया कि इस जमीन पर 1 करोड़ 45 लाख का बकाया चल रहा है तथा राशि जमा होने के बाद ही जमीन मुक्त हो सकेगा, इसके लिए राशि जमा करना आवश्यक है, अन्यथा जमीन नीलाम कर दिया जायगा। इसी दौरान कुछ दिनों बाद विकास अग्रवाल का भाई अजय अग्रवाल ने डॉ आरपी साहू से सम्पर्क कर मदद के रूप में रूपये की मांग किया। जिसपर आरोपी का भाई अजय अग्रवाल ने आग्रह किया कि बैंक का लोन वापस हो जाएगा तो मैं कागज लेकर आपको दे दूंगा।

डॉ आरपी साहू ने उसकी बातों के झांसा में आकर बतौर कर्ज के रूप में 1 करोड़ 4 लाख रूपये मदद करने को तैयार हो गये। फिर क्या था डॉ साहू ने अलग-अलग डीडी के माध्यम से कुल 1 करोड 4 लाख रूपये देकर बैंक से उक्त जमीन को ऋण मुक्त करा दिया। इसके बाद अजय अग्रवाल ने विभिन्न चेक के माध्यम से पैसा लौटाने के लिए बैंक चेक दिया, परंतु बैंक में पैसा नहीं रहने के कारण चेक का भुगतान नहीं हो सका और चेक वापस हो गया।

इस सम्बंध में जब डॉ साहू द्वारा अजय अग्रवाल से संपर्क कर रूपये देने की बात कही गई, तब आनाकानी करने लगा। कुछ समय बीत जाने के बाद भी जब उक्त आरोपियों द्वारा राशि नहीं लौटाया गया, तब थकहार कर डॉ आरपी साहू ने नगर थाना नवादा में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया, जिसका कांड संख्या-1092/24 है।

प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ दिनों बाद तक आरोपियों से संपर्क नहीं किये जाने पर नगर थाना से सूचना भेजी गई, बावजूद वह हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया, लेकिन अभी भी दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। इस घटना को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page