बिहार राज्य ठठेरा संघ के प्रदेश अधिकारियों ने भागलपुर में किया बैठक, प्रदेश अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा बिहार में ठठेरा समाज का 95 प्रतिशत आबादी आज भी गरीबी रेखा से है नीचे, फिर भी सरकार नहीं ले रहा नोटिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य भर के ठठेरा समाज अपने हक और अधिकार की लड़ाई को लेकर कमर कस लिया है। दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रहे ठठेरा समाज आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने लगी है। इसके लिए राज्य के भागलपुर में प्रदेश अधिकारियों ने बैठक कर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।

संघ के प्रदेश अधिकारियों ने बिहार राज्य ठठेरा संघ के बैनर तले भागलपुर जिला ठठेरा संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ किलाघाट सराय में जिला सम्मेलन आयोजित किया। जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य ठठेरा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सोनी सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य ठठेरा संघ के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद साह मौजूद रहे।

बिहार में 95 प्रतिशत ठठेरा जाति गरीबी रेखा से नीचे
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य ठठेरा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि बिहार में ठठेरा समाज का 95 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से भी नीचे है। उनको सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक स्तर पर आगे लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र और राज्य सरकार हमें अपना हक नहीं देगी तो गांधी मैदान में एक जुट होकर सरकार का विरोध करेंगे। बिहार राज्य ठठेरा संघ के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद साह ने कहा कि बिहार राज्य में ठठेरा समाज को केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ ठगने का काम कर रही है। उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से ठठेरा समाज को अति पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग की।

जिला स्तरीय कमेटी का होगा विस्तार
इस दौरान सम्मेलन में भागलपुर जिला ठठेरा संघ के जिला कमेटी का विस्तार सहित बिहार प्रदेश कमेटी के द्वारा जल्द से जल्द सभी जिलों व प्रखंडों में कमेटी का विस्तार किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल राज, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार, प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुन प्रसाद, संजय कुमार, राजीव रंजन अर्जुन प्रसाद, अशोक साह, राजा साह, मनोज साह, जुगेश साह, दीपल साह, सुरेश प्रसाद साह, नरेश प्रसाद साह, दीपक कुमार साह आदि मौजूद थे। सम्मेलन का संचालन ठठेरा समाज के अमित साह ने किया।

ठठेरा समाज के उत्थान से ही विकसित भारत का होगा सपना साकार
जिला सम्मेलन कि अध्यक्षता कर रहे बिहार राज्य ठठेरा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप साह ने कहा कि विकसित एवं समृद्ध भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब ठठेरा समाज को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक हक मिलेगा। बिहार राज्य ठठेरा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश साह ने कहा कि ठठेरा समाज एक गरीब, पिछड़ी एवं शोषित समाज है। इस समाज के लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग किया कि इस देश में गरीबी मिटानी है तो सबसे पहले इस समाज को मुख्यधारा से जोड़कर ठठेरा समाज की गरीबी को मिटाना होगा।

ठठेरा समाज को अति पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग ने पकड़ा तूल
बिहार सरकार और केंद्र सरकार से ठठेरा समाज को अति पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग ने तूल पकड़ लिया है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप साह ने कहा कि हमारा विकसित एवं समृद्ध भारत का सपना तभी पूरा हो पाएगा, जब हम ठठेरा समाज को उसका सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक हक देंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश साह ने कहा कि ठठेरा समाज एक अत्यंत गरीब व पिछड़ी एवं शोषित समाज है।

इस समाज में देश के सबसे नीचले तबके के लोग रहते हैं। सम्मेलन का धन्यवाद ज्ञापन जमुनिया तुलसीपुर के अशोक कुमार साह ने किया। बता दें कि राज्य व केन्द्र सरकार की दो नियति के कारण आज ऐसे समाज को अतिपिछड़ा में जोड़ दिया गया है जो आर्थिक रुप से मजबूत है, बावजूद ठठेरा समाज को उपेक्षित कर गरीबी के दलदल में छोड़ दिया गया है, ऐसे में इस समाज के लोगों द्वारा अपने हक और अधिकार के लिए आवाज उठाना लाजमी हो गया है।




Recent Comments