तालाब में 33 हजार वोल्ट का टूटकर गिरा था तार, संपर्क में आने से हुई मौत, नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के वस्ता गांव में हुई घटना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नालंदा जिले में करंट से नवादा जिले के एक किशोर की मौत हो गई। मामला थरथरी थाना क्षेत्र के वस्ता गांव का है।

मृतक की पहचान नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनौली गांव निवासी महेश चौहान के 13 वर्षीय पुत्र विपिन चौहान के रूप में की गई है। एक सप्ताह पूर्व ही विपिन चौहान अपने ननिहाल वस्ता गांव स्व जामुन चौहान के घर आया था।

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक बालक विपिन शौच के लिए कृष्णा कंधा गया हुआ था। शौच के बाद जैसे ही किशोर पानी छूने के लिए तालाब की ओर गया, तो वह करंट के संपर्क में आ गया।

बताया जाता है कि पूर्व से ही पानी में 33 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा हुआ था। मवेशी चरा रहे लोगों की किशोर पर नजर पड़ी तो शोर मचाने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों व परिजनों को घटना के बारे में पता चला।

शव को पानी से बाहर निकाल कर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इधर, बालक की मौत का खबर जैसे ही घर वालों को मिला तो परिजनों की चीत्कार से गांव गूंजने लगा। वहीं इस घटना की जानकारी नवादा स्थित गांव में परिजनों को मिला तो कोहराम मच गया।

यह घटना मंगलवार की है। ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर यहां तार टूटकर गिर जाता है। विभाग ऐसे जर्जर तारों को नहीं बदल रही। जिसके कारण गांव के लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

थरथरी थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि करंट से मौत की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


