Homeताजानवादा में मृतक मुखिया से मिलने पहुंचे मंत्री रत्नेश सदा ने क्यों...

नवादा में मृतक मुखिया से मिलने पहुंचे मंत्री रत्नेश सदा ने क्यों कहा प्राथमिकी में एससीएसटी एक्ट नहीं लगाना पुलिस की बड़ी लापरवाही, पढ़ें पूरी खबर 

मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना, कहा पुलिस एससी-एसटी धारा को प्राथमिकी में नहीं लगाई है तो इसपर एसपी से धारा लगाने का करूंगा बात 

दोसूत गांव में जदयू नेता अजय कुमार रविकांत के नेतृत्व में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत, गांव के तालाब में नाव वोट का उद्घाटन

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में पिछले दिनों हुई महादलित मुखिया पप्पू मांझी की हत्या को लेकर बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रत्नेश सदा पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे।

रविवार को मृतक मुखिया पप्पू मांझी का गांव पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव पहुंचकर पूरी घटना का वृत्तान्त लिया। वहीं अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना का निंदा करते हुए मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। मंत्री श्री सदा ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है।

मैं उस विभाग के मंत्री के नाते पीड़ित परिवार से मिलने आया हूं। उन्होंने कहा कि मृतक मुखिया को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा। मृतक मुखिया की पत्नी के द्वारा काराई गई प्राथमिकी में पुलिस के द्वारा एससी-एसटी की धारा नहीं लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं प्राथमिकी का अवलोकन नहीं किया हूं।

उन्होंने कहा कि यदि पुलिस एससी-एसटी धारा को प्राथमिकी में नहीं लगाई है तो यह दुर्भाग्य की बात है। इसपर एसपी से धारा लगाने के लिए बात करूंगा। बुधौल गांव से लौटने के क्रम में मंत्री श्री सदा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के दोसूत गांव पहुंचे, जहां रविकांत-पूनम बीएड काॅलेज के सचिव अजय कुमार रविकांत के नेतृत्व में ढोल-बाजे के साथ अगुवानी कर गांव लाया गया।

दोसूत गांव पहुंचने पर मंत्री श्री सदा को अजय कुमार रविकांत ने गीता का ग्रन्थ, शॉल, बुके तथा फूल माला से लादकर स्वागत किया गया। इस दौरान दोसूत गांव के दर्जनों लोगों ने मंत्री से आवास योजना के साथ-साथ नल-जल योजना सहित विभिन्न योजनाओं से वंचित रहने की शिकायत की।

उसके बाद मंत्री श्री सदा ने दोसूत गांव स्थित तालाब में नाव वोट का उद्घाटन किया। तत्पश्चात भोजन करने के बाद मंत्री पटना के लिए रवाना हो गए। बता दें कि दोसूत गांव में मंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।

मंत्री श्री सदा के गांव में कार्यक्रम कराने को लेकर ग्रामीण जदयू नेता व रविकांत-पूनम बीएड काॅलेज के सचिव अजय कुमार रविकांत का प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। साथ ही ग्रामीण यह भी चर्चा कर रहे थे कि श्री रविकांत के कारण इस छोटे से गांव में श्री सदा जैसे मंत्री का आना और ग्रामीणों की समस्याओं से रु-ब-रु कराना सौभाग्य की बात है।

इस दौरान मंत्री श्री सदा मीडिया से भी मुखातिब हुए और सरकार के जन कल्याणकारी की जानकारी दी। मौके पर मुखिया सुलेखा देवी, सरपंच फूलमंती रविदास, हर्ष प्रधान, रामाशीष सिंह, उपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार तरूण, संजीव सिंह, पिंकू कुमार, छोटे सिंह, सुबोध सिंह, गोलू कुमार, छोटू कुमार तथा सुब्बू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page