नवादा-तिलैया रेल लाईन के बीच चातर हॉल्ट के समीप मानव रहित क्रॉसिंग पर फंसी स्कूल बस
चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी हादसा होने से बचाया, यात्रियों ने धक्का देकर स्कूल बस को ट्रैक से हटाया
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा से होकर गुजरने वाली किउल-गया रेलखंड पर बड़ी रेल हादसा होने से बची। इस रेलखंड पर बुधवार की सुबह नवादा जिले के चातर हॉल्ट के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल बस फंस गई।

उसी वक्त गया से किउल की ओर जा रही मेमू ट्रेन पहुंच गई, लेकिन इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास और ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस से कुछ ही दूरी पर ट्रेन रूक गई थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त में बस पर कोई भी छात्र सवार नहीं थे।

रेलवे ट्रैक पर जो स्कूली बस फंसा था वह ज्ञान भारती स्कूल की बस थी। मानव रहित इस रेल ट्रैक को पार करने के दौरान बस का पिछला चक्का फंस गया। चालक के तमाम प्रसास के बाद भी बस रेलवे ट्रैक को पार नहीं कर पाया। इसी दौरान गया कि ओर से तेज रफ्तार से दौड़ती हुई मेमू ट्रेन आ रही थी।

इस नजारा को देख आसपास रहे लोगों ने माजरा को भांपकर ट्रेन के चालक को रोकने के लिए लाल कपड़ा से इशारा किया। चालक ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को राेक दिया। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। बाद में ग्रामीणों ने धक्का देकर बस को रेल ट्रैक से हटाया।

रेलवे ट्रैक से बस काे हटाने में ट्रेन पर सवार यात्रियों ने भी सहयोग किया। बस हटने के बाद ट्रेन नवादा की ओर रवाना हुई। इस घटना का काफी लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया।

गौरतलब हो कि इस मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर कई बार वाहन ट्रेन के चपेट में आ चुकी है, बावजूद यहां रेलवे फाटक नहीं बनाया गया है। अब तो इस रेलखंड का दोहरीकरण भी किया जा रहा है, ऐसे में ऑथोराइज रेलवे क्रॉसिंग नहीं बनाया गया तो इस तरह की हादसाएं होने से कोई नहीं रोक सकता है।

इधर, स्कूली बस का रेलवे ट्रैक पर फंसने का मामला ने विद्यालय प्रबंधन के लिए बड़ी सवाल खड़ी कर दी है, इन दिनों भीषण गर्मी को लेकर सभी विद्यालय बंद है तो यह विद्यालय कैसे खुली थी।

जानकारी अनुसार स्कूल बस बच्चों को लाने जा रही थी, जिससे बस पर केवल चालक ही थे। फिलवक्त इस बड़ी हादसा के टलने से हर किसी ने राहत की सांस ली है।

