दोस्तों के साथ रजौली के हरदिया डैम नहाने गया 15 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई मौत
6 दोस्तों के साथ गया था नहाने, गहरे पानी में उतरने के कारण डूबा युवक
सूचना मिलने पर हरदिया डैम पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष, स्थानीय गौतखोर किशोर के शव को ढूंढने में जुटे, पटना एनडीआरएफ टीम का हो रहा इंतजार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
भीषण गर्मी से कहीं लोग लू से मर रहा है तो कहीं लू व गर्मी से बचने के लिए डूबकर मर रहा है। ऐसा ही एक सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई है,

जिसमें गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे के करीब अपने 6 दोस्तों के साथ नहाने के लिए रजौली के हरदिया डैम गए 15 वर्षीय एक किशोर की हरदिया डैम में डूबने से मौत हो गई है। मृतक किशोर नहाने के दौरान गहरे पानी में आगे बढ़ गया था, जिसमें डूबने से मौत हो गई।

दादा के साथ रहता था मृतक बालक
मृत किशोर रजौली स्थित ड्योढ़ी के पास रजवारी टोला निवासी पिंटू राजवंशी के 15 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार उर्फ फंटूश राजवंशी है। मृत किशोर के परिजनों ने बताया कि फंटूश के माता-पिता कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं। वह रजौली में अपने दादा शिवबालक राजवंशी के साथ रहता था।

घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन
इधर, दोस्त के डूबने के बाद बाकी बचे दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृत किशोर के परिजन सहित दर्जनों लोग आनन-फानन में रजौली के हरदिया डैम पहुंचे। वहीं हरदिया डैम में किशोर के डूबने की सूचना मिलने के बाद रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार दल-बल के साथ हरदिया डैम पहुंचे।

तब तक स्थानीय गोताखोरों ने हरदिया डैम में गोता लगाकर नहाने के क्रम में डूबे किशोर की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन गहरे व काले रंग का पानी होने के कारण कहीं भी उसका अता-पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद रजौली सीओ मो गुफरान मजहरी ने भी हरदिया डैम पहुंचकर घटना की सारी जानकारी ली।

जलाशय से शव को निकालने के लिए पटना से मंगाया गया एनडीआरएफ की टीम
सीओ मो गुफरान मजहरी ने बताया कि स्थानीय गोताखोर एवं झग्गड़ की मदद से डैम में डूबे लड़के की काफी खोजबीन की गई है, बावजूद लड़के का कहीं पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ पटना की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है। शाम तक एनडीआरएफ की टीम के घटनास्थल हरदिया डैम पहुंचने की संभावना है। उसके बाद ही लड़के के शव का पता चल सकेगा। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय गोताखोर लड़के के शव की खोज करने में जुटे हुए हैं।

दोस्तों ने बताया पूरी दास्तान
इधर, घटना की जानकारी को लेकर मृतक के साथ नहाने गए अन्य दोस्तों ने बताया कि सभी 6 दोस्त हरदिया डैम में नहा रहे थे। 5 दोस्त नहाकर बाहर निकल गए और एक दोस्त फंटूश पानी में आगे जाकर नहाने लगा, जिसके बाद वह डैम के गहरे पानी में डूब गया।

हालांकि डूबने से पहले उसने पानी से बाहर निकलने की काफी कोशिश की, परंतु गहरे पानी होने के कारण वह अपनी कोशिश में असफल रहा और पानी में ही डूब गया। जिसके बाद बाकी बचे दोस्तों ने फंटूश को बचाने के लिए काफी हल्ला किया,

भीषण गर्मी के कारण न तो वहां कोई नाविक था और ना ही कोई ग्रामीण थे। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।

