HomeHelthभीषण गर्मी में पेयजल को लेकर डीएम हुए सख्त, लापरवाह पीएचईडी कर्मी...

भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर डीएम हुए सख्त, लापरवाह पीएचईडी कर्मी पर गिरी गाज

लू की लहर और भीषण गर्मी को देख डीएम हुए गंभीर, उपस्थित अधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में बढ़ते भीषण गर्मी को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच एक्शन मोड में हैं। उन्होंने मंगलवार को डीएम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी उपस्थित पाये गए। वहीं विभाग के रोकड़पाल अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण व अगले आदेश तक वेतन रोकने की कार्रवाई की। डीएम ने सर्वप्रथम जिले में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित कर्मियों द्वारा दूरभाष संख्या- 06324-210036 पर प्रतिदिन प्राप्त होने वाले शिकायतों को शिकायत पंजी में दर्ज किया जा रहा है।

पंजी में नहीं पाया गया प्रखंडों का तिथिवार शिकायत दर्ज 

उपस्थित कर्मी द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे से शाम तक चापाकल मरम्मति के लिए 21 कॉल तथा हर घर नल का जल मरम्मति को लेकर 5 कॉल आया है। इन प्राप्त शिकायतों को संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता तथा गैंग को अवगत करा दिया गया है। डीएम द्वारा शिकायत पंजी के अवलोकनोपरांत पाया गया कि पंजी में प्रतिदिन प्रखंडवार सारांश अंकित नहीं किया जा रहा है, जिससे यह ज्ञात हो सके कि प्रतिवेदित तिथि को कुल कितने शिकायत प्राप्त हुए तथा इन प्राप्त शिकायतों में से कितने शिकायतों का निष्पादन किया गया। इस संबंध में उपस्थित कार्यपालक अभियंता को शिकायत पंजी का विधिवत संधारण करने का निदेश दिया गया। 

शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश 

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यालय आदेश के द्वारा पालीवार सुबह 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक सोमवार से रविवार तक के लिए की गई है। उक्त आदेश के अवलोकन से विदित्त हुआ कि उक्त प्रतिनियुक्ति आदेश में अनुसेवक तथा कार्यालय परिचारी स्तर के कर्मियों की ही प्रतिनियुक्ति की गई है, इनके कार्यों के पर्यवेक्षण को लेकर किसी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को संबद्ध नहीं किया गया है।

उपस्थित कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन एवं पर्यवेक्षण को लेकर किसी सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता को संबद्ध करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष के बाहर तथा कार्यालय के बाहर प्रचार-प्रसार से संबंधित किसी प्रकार का कोई होर्डिंग-फलैक्स नहीं लगाया गया है। 

पीएचईडी से संबंधित प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर 

डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष व पीएचईडी से संबंधित प्रचार-प्रसार को लेकर होर्डिंग-फलैक्स लगवाना सुनिश्चित करेंगे। वहां उपस्थित कार्यपालक अभियंता को यह भी निदेश दिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष में पेयजल समस्या से संबंधित प्रतिदिन प्राप्त होने वाले शिकायतों तथा निष्पादन की स्थिति से संबंधित विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रखंडवार डीएम के दूरभाष पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

चापाकल, हर घर नल का जल निरीक्षण के क्रम में 29 अप्रैल 2024 को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित पेयजल समस्या से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में जिले के कई बीडीओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में खराब चापाकल मरम्मति तथा हर घर नल का जल योजना अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति पाईपलाईन अथवा मोटर आदि में खराबी के संबंध में प्राप्त आकड़ों पर युद्धस्तर पर कार्रवाई करने के संबंध में निदेश दिया गया था। 

पीएचईडी कार्यालय में दिखा अव्यवस्था 

इस दौरान लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण उपरांत डीएम द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय का भवन पुराना एवं जर्जर पाया गया साथ ही कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की अत्यंत कमी पाई गई। कार्यालय के टंकण शाखा में कई कम्प्यूटर खराब रखे पाये गए। कार्यालय में लाईट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाई गई। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को कार्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई एक सप्ताह में कराते हुए पर्याप्त लाईट की व्यवस्था तथा नए कम्प्यूटर का अधिष्ठापन आदि के लिए कार्यालय व्यय मद में आवंटन की मांग विभाग से करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 

रोकड़पाल पर हुई कार्रवाई 

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय निरीक्षण के क्रम में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय के रोकड़पाल चन्द्रशेखर कुमार अनाधिकृत रूप से 11.15 बजे तक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गये। इनके अनुपस्थिति के संबंध में कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई से संबंधित अनुशासनिक प्राधिकार को अवगत कराएंगे साथ ही श्री कुमार के स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक उनका वेतन भुगतान स्थगित रखने का निर्देश दिया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page