Homeप्रशासननवादा पहुंचे प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार समीक्षा बैठक में क्यों भड़के मनरेगा...

नवादा पहुंचे प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार समीक्षा बैठक में क्यों भड़के मनरेगा अभियंता पर, पढ़ें पूरी खबर

बैठक से पूर्व ग्रामीण विकास योजना अन्तर्गत लाभुकों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड का किया वितरण

डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का दिया निर्देश

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान मनरेगा के कार्यों से असंतुष्ट दिखे।

समीक्षा बैठक शुरू होने से पूर्व सर्वप्रथम ग्रामीण विकास योजना अन्तर्गत लाभुकों को राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया। ग्रामीण विकास मंत्री ने विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जीविका, कार्यपालक अभियंता मध्याह्न भोजन तथा आपूर्ति आदि का बारी-बारी से कार्याें के बारे में समीक्षा किया। इस दौरान डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने संबंधित पदाधिकारियों से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।

समीक्षा में योजनाओं की स्थिति 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत कुल पंजीकृत लाभुकों की संख्या-10771 है, जो उपलब्धि 31.11 प्रतिशत है। सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत कुल पेंशनधारियों की संख्या-246135 है, जिसमें डीबीटी के माध्यम से माह फरवरी 2024 तक भुगतान किये गए पेंशनधारियों की संख्या-243231 है।

मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में कुल 118 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें कुल 116 आवेदन प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर से 115 आवेदन सत्यापित कर दिया गया है। वत्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना में कुल 396 आवदेन प्राप्त हुआ है।

जिसमें कुल 392 आवेदन प्रखंड स्तर एवं कुल 391 आवेदन जिला स्तर से सत्यापित किया गया है। मनरेगा एवं पीएमएवाईजी के अन्तर्गत सभी योग्य लाभुकों को इस योजनान्तर्गत लाभ देने का निर्देश दिया गया।

मनरेगा योजना में लापरवाही पर भड़के प्रभारी मंत्री 

मनरेगा योजना अन्तर्गत विभिन्न अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सभी अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।मनरेगा की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, मनरेगा एवं सहायक अभियंता, मनरेगा को सख्त निदेश दिया गया कि क्रियान्वित योजनाओं का नियमित स्थल निरीक्षण करें। मनरेगा योजना अन्तर्गत 535 लोगों को काम नहीं मिलने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री भड़क उठे।

मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह योजना, अन्तर्जातीय विवाह योजना, बैट्री चालित ट्राई साईकिल यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण, आधार शिडिंग रिपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, मनरेगा आदि के बारे में भी विस्तृत रूप से प्रभारी मंत्री ने जानकारी प्राप्त किया। मंत्री के द्वारा जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page