प्रजातंत्र चौक पर मनाया जश्न, आातिशबाजी कर बांटी मिठाई
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में रविवार को प्रजातंत्र चौक पर बिहार में सरकार परिवर्तन एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच मिठाई बांटकर बधाई दिया गया।

कार्यकर्ताओं द्वारा ख़ुशी में पटाके भी जलाए गए। ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि आज जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार परिवर्तन का फ़ैसला किया है, यह जनता के हित में है, बिहार में तेजस्वी यादव के राज में जंगल राज स्थापित हो रहा था।

उन्होंने कहा कि अब बिहार में तेज रफ़्तार में विकास का कार्य डबल इंजन की सरकार में होगा। वहीं निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतने का काम करेंगे

और पुनः एक बार भरता के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के हांथो को मज़बूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार द्वारा यह बिहार के उत्थान में लिए गए फ़ैसले का हम सभी भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करते हैं।

मौक़े पर ज़िला महामंत्री विजय पांडेय, ज़िला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, जितेंद्र पासवान, युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, मनोज पचड़ा, तेजस सिन्हा, जितेंद्र बब्लू, सूर्यनारायण गुप्ता, रौशन कुमार आर्य, महावीर चन्द्रवंशी, मनोज गुप्ता, मुकेश कुमार, अजय वर्मा तथा हर्षिकेश महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।




