HomeBreaking Newsगुड न्यूज़ : नवादा के इन...

गुड न्यूज़ : नवादा के इन बाजारों में अब मिलेगा शौचालय, पेयजल और सेनेटरी की सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

जिला प्रशासन की पहल से सात बाजारों में बनेगा सार्वजनिक शौचालय, महिलाओं की सुविधा पर रखा गया खास ध्यान

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर जिले के बाजारों व हाटों में नागरिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। प्रथम चरण में जिला खनिज फाउंडेशन की स्वीकृति से सात प्रमुख बाजारों में शौचालय बनाए जाएंगे।

इन बाजारों में बनाया जाएगा शौचालय

जिले के पकरीबरावां प्रखंड के पकरीबरावां और धमौल बाजार, नारदीगंज प्रखंड का पड़रिया बाजार, नरहट प्रखंड का शेखपुरा बाजार, रोह प्रखंड का रूपो बाजार, सिरदला प्रखंड का चमोथा बाजार तथा काशीचक प्रखंड का चण्डीनामा बाजार शामिल हैं। प्रत्येक शौचालय पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होंगे और संचालन जीविका समूह की दीदियां करेंगी।

आरओ और सेनेटरी पैड की भी होगी सुविधा

महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था, आरओ पेयजल कूलर और सैनिटरी पैड डिस्पोजल की सुविधा भी रहेगी। न्यूनतम शुल्क पर यह शौचालय सुलभ शौचालय की तर्ज पर संचालित होंगे ताकि स्वच्छता और रखरखाव सुनिश्चित हो सके।

महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत

यह पहल स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ ही बाजार आने वाले लोगों, विशेषकर महिलाओं को बड़ी राहत प्रदान करेगी। बता दें कि प्रशासन की इस पहल से विकसित नवादा को एक और सौगात मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page