वाराणसी पब्लिक स्कूल को उसके ही मैदान में 12-02 से हराकर सीबीएसई ईस्ट जोन अंडर-19 बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप पर किया कब्जा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा की बेटियों ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए सीबीएसई ईस्ट जोन अंडर-19 बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित चार दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में मॉडर्न ने मेजबान वाराणसी पब्लिक स्कूल को 12-02 के बड़े अंतर से हराकर लगातार चौथी बार यह उपलब्धि हासिल की।

शुरुआत से ही मॉडर्न इंग्लिश स्कूल की टीम का रहा शानदार प्रदर्शन
इस चैंपियनशिप में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के करीब 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शुरुआत से ही मॉडर्न इंग्लिश स्कूल की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।

प्रतापगढ़ को 17-0, आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को 14-2 और सनबीम स्कूल को 13-3 से हराकर टीम ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में वाराणसी पब्लिक स्कूल के खिलाफ खिलाड़ियों ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की।

खिलाड़ियों ने किया नवादा का नाम रौशन
कप्तान जानवी कुमारी के नेतृत्व में सिमरन कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अदिति कुमारी, अवनी वत्स, राधिका सिंह, रागिनी कुमारी, रिया राज, मुस्कान राय, करिश्मा कुमारी, काजल कुमारी, श्रेया राज और आरती कुमारी ने बेहतरीन खेल दिखाया।

डॉ अनुज ने कहा यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का नतीजा
टीम की इस जीत पर मॉडर्न शैक्षिक समूह के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह ने खिलाड़ियों, कोच नीतीश कुमार, मैनेजर अलखदेव यादव (राष्ट्रपति खेल पुरस्कार से सम्मानित) और खेल शिक्षिका कल्पना कुमारी को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का नतीजा है। नवादा और बिहार को इन बेटियों पर गर्व है।”

नवादा में जश्न का माहौल
विद्यालय के प्राचार्य ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों की इस सफलता ने न केवल स्कूल बल्कि नवादा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

Recent Comments