28 जुलाई से देवघर के विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर बिखेरेंगे जलवा, नवादा का स्टेज स्टार कहे जाने वाले पियूष प्रेमी गुप्ता उर्फ पीयूष कुमार के नेतृत्व में टीम हुआ रवाना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा के सांस्कृतिक कलाकारों का इसबार श्रावणी मेले में भक्ति गीत और संगीत के साथ भजन प्रस्तुति के लिए चयन किया गया है।

नवादा के कलाकार 28 जुलाई से देवघर के विभिन्न संस्कृतिक मंचों पर कांवरियों के बीच आध्यात्मिक व धार्मिक भजन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। नवादा का स्टेज स्टार कहे जाने वाले पियूष प्रेमी गुप्ता उर्फ पीयूष कुमार के नेतृत्व में सांस्कृतिक कलाकारों की टीम देवघर के लिए रवाना हुआ है।

देवघर गए कलाकारों में पियूष प्रेमी के अतिरिक्त प्रिंस राज, गणेश कुमार, निभा दीक्षित, अंजली राज तथा पूजा प्यारी सहित अन्य कलाकार शामिल हैं। पिछले दिनों देवघर में प्रेम प्रताप ग्रुप के बैनर तले दिए गए साक्षात्कार में देवघर प्रशासन ने इन कलाकारों को 73.11 प्रतिशत अंक देकर उच्च श्रेणी के कलाकारों में चयन किया है।

नवादा के कलाकार देवघर में 28 जुलाई को शाम 6:30 बजे से आध्यात्मिक भवन के मंच पर, 29 जुलाई को बीएड कॉलेज के मंच पर, 30 जुलाई कोठिया में, 31 जुलाई को आध्यात्मिक भवन में, वहीं 1 अगस्त को दिन के 11:30 बजे आध्यात्मिक भवन में,

7 अगस्त को 6:30 बजे से आध्यात्मिक भवन में, 9 अगस्त को दुम्मा में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह 19 अगस्त तक विभिन्न मंचों से धार्मिक भजन व लोकगीत की प्रस्तुति करेंगे। ज्ञात हो कि लॉकडाउन के समय पियूष प्रेमी गुप्ता ने लोगों को जागरूक करने के लिए

कोरोना वायरस के परिवारों की मार्मिक स्थिति व दिल को झकझोर देने वाली करुणामई शब्दों में संगीत के रूप में देकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। उसे समय उनके दर्जनों जागरूकता गीत वायरल हुआ था।

नवादा के कलाकारों का चयन देवघर में होने से जिलेवासियों ने खुशी जाहिर किया और उन कलाकारों की उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।



Recent Comments