महिलाओं के अधिकार और समानता की लड़ाई तेज करने का आह्वान, बनाया गया 15 सदसीय कमेटी
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेंस एसोसिएशन (एडवा) का 11वां जिला सम्मेलन नगर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित हुआ। अध्यक्षता विनिता कुमारी, पुष्पा चौधरी और गायत्री कुमारी ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन पुष्पा कुमारी ने किया।

देश में लगातार बढ़ रही है महिलाओं का शोषण : रामपरी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने झंडोत्तोलन करते हुए शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सरकार गरीबों और महिलाओं से वादाखिलाफी कर रही है।

भूमिहीनों को ज़मीन देने का वादा झूठा साबित हुआ है। एडवा ने मांग की कि 22 लाख एकड़ भूमि गरीबों में बाँटी जाए और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर रोक लगाकर महिलाओं को सरकारी बैंक से बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जाए।

सचिव ने प्रस्तुत किया तीन वर्षों का रिपोर्ट
जिला सचिव पुष्पा कुमारी ने तीन वर्षों का रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी डायन प्रथा जैसी कुरीतियां महिलाओं के शोषण का कारण बनी हुई हैं। हिसुआ में हाल की घटना इसका उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी। मुख्य अतिथि डॉ. शिप्रा रानी यादव ने सम्मेलन को संबोधित किया। स्वागत कामरेड नरेश चंद्र शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कामरेड धनी विद्यार्थी ने दिया।

15 सदसीय कमेटी का हुआ गठन
हिसुआ, सिरदला, रजौली, नवादा, नरहट और रोह से आई 70 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति रही, जिसमें 15 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें पुष्पा कुमारी (अध्यक्ष), विनीता कुमारी (सचिव), गायत्री कुमारी (कोषाध्यक्ष) समेत अन्य को जिम्मेदारी सौंपी गई। गायत्री कुमारी के समापन भाषण के साथ सम्मेलन सम्पन्न हुआ।


Recent Comments