नवादा में आयोजित समीक्षा बैठक में दिखी महिला-पुरुष और युवाओं की बड़ी भागीदारी, जिलाध्यक्ष मिथिलेश चौहान ने कहा– बूथ स्तर तक गोलबंदी करें कार्यकर्ता, वोटर अधिकार यात्रा की सफलता पर हुई चर्चा, 14 सितंबर को पटना बैठक में शामिल होने का आह्वान
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक दलों ने अपनी जमीन मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने रविवार को नवादा नगर स्थित शोभिया मंदिर के समीप हिंदू मैरेज हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश चौहान और जिला प्रभारी अशोक क्रांति ने संयुक्त रूप से की।

मछली-भात भोज बना एकजुटता का प्रतीक
बैठक का थीम था– “मछली भात खाएंगे, महागठबंधन को जिताएंगे”। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मछली-भात भोज में हिस्सा लिया और आगामी चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। महिला, पुरुष और युवाओं की भारी भागीदारी ने पार्टी की ताकत का अहसास कराया।

वोटर अधिकार यात्रा और चुनावी रणनीति पर चर्चा
बैठक में महागठबंधन द्वारा चलाई गई वोटर अधिकार यात्रा की सफलता पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही आगामी 14 सितंबर को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया।

बूथ स्तर तक गोलबंदी की अपील
जिलाध्यक्ष मिथिलेश चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “विधानसभा चुनाव का समय नजदीक है। अब हर कार्यकर्ता को सजग रहने की जरूरत है। महागठबंधन के उम्मीदवार जिस-जिस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, वहां वीआईपी कार्यकर्ता तन-मन से सहयोग करें।

बूथ स्तर तक गोलबंदी करना हम सबका कर्तव्य है।” उन्होंने आगे कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है और इसके लिए हर स्तर पर मजबूती दिखानी होगी।

बैठक में रहे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद
इस मौके पर पार्टी के जयलाल चौहान, श्री चौहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अर्जुन चौहान, शिव शंकर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र चौहान तथा राजेंद्र चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Recent Comments