शादी के ढाई महीने बाद ही उजड़ गया ससुराल का सपना, पुलिस ने सास को लिया हिरासत में, पति सहित अन्य परिजन है फरार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां गांव में दहेज के लोभियों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 20 वर्षीय राखी कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज ढाई महीने पहले हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने सास को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

क्या है पूरा मामला
मृतका के पिता अकबरपुर थाना क्षेत्र के रुन्नीपुर निवासी सुबोध ठाकुर ने हिसुआ थाना में दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी राखी कुमारी की शादी 11 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां गांव निवासी सुमन शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा के साथ की थी।

लेकिन, शादी के कुछ ही दिनों बाद से दामाद और उसके परिजन दहेज में फ्रीज और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में उपहार दिए थे, फिर भी ससुराल वालों का लोभ बढ़ता गया।

धमकी के बाद मिली मौत की खबर
मृतका के पिता ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे दामाद रोहित शर्मा ने फोन कर धमकी दिया कि अगर वे तुरंत ससुराल नहीं पहुंचे तो उनकी बेटी को जान से मार देंगे, जिसके बाद पूरे परिवार में कोलाहल मच गया,

कॉल आने के बाद दामाद के मोबाइल पर फोन लगाने का काफी प्रयास किये, परंतु बात नहीं हो सकी। घबराए परिजन दोपहर 12 बजे धनवां गांव पहुंचे तो बेटी का शव घर में मिला।

पुलिस ने की कार्रवाई
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने सास बरफी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि पति रोहित शर्मा, ससुर सुमन शर्मा, भैंसूर राहुल शर्मा व उसकी पत्नी कैली देवी तथा ननद पूजा कुमारी फरार हैं।

मायके में मचा कोहराम
इस घटना के बाद मायके में कोहराम मचा हुआ है। परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस ने कहा कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Recent Comments