HomeBreaking Newsनवादा को-ऑपरेटिव बैंक के पार नवादा...

नवादा को-ऑपरेटिव बैंक के पार नवादा शाखा में प्रबंधक लाखों का गबन कर ऑफिस में ताला लगाकर हुआ फरार, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा बख्शा नहीं जएगा आरोपी, पढ़ें पूरी खबर

पटना से नवादा पहुंची को-ऑपरेटिव अधिकारियों की टीम के द्वारा किया गया औचक निरीक्षण में बैंक का लाखों रूपये गबन के मामले का हुआ उजागर, एमडी ने नगर थाना में शाखा प्रबंधक व सहायक पर दर्ज किया प्राथमिकी

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के दि सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक में लाखों रूपये गबन के मामले का उजागर हुआ है। जिसको लेकर एमडी द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए शाखा प्रबंधक व सहायक को नामजद आरोपी बनाया है।

बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व दि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक नवादा में पटना से अधिकारियों की टीम बैठक करने पहुंची थी। इसी दौरान पटना की टीम ने को-ऑपरेटिव बैंक के पार नवादा शाखा में औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। जिसके बाद पटना से आये अधिकारियों ने बैंक से लाखों की राशि गबन करने का मामला सामने आया। 

एमडी को दिया गया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

पटना से आये अधिकारियों ने तुरंत एमडी अरूण कुमार को निर्देश देते हुए प्रभारी शाखा प्रबंधक पवन कुमार व सहायक बुलबुल रानी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया, जिसके बाद एमडी अरूण कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उक्त दोनों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

2.89 लाख का किया गबन

एमडी अरूण कुमार ने बताया कि पार नवादा शाखा से 2 लाख 89 हजार 85 रूपये का अवैध निकासी की गई है। उन्होंने बताया कि यह राशि तीन बार में निकासी किया गया है। नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार किसी राजीव रंजन कुमार के नाम से तीन बार में उक्त राशि की निकासी फर्जीवाड़ा कर किया गया है।

बताया जाता है कि बैंकिंग शॉफ्टवेयर के अनुसार बैंक में कुल 17 लाख 53 हजार 480 रूपये होना चाहिए था, परंतु वहां 14 लाख 64 हजार 395 रूपये ही पाया गया। इस लिहाज से बैंक में 2 लाख 89 हजार 85 रूपये के गबन मामले का उजागर हुआ।

पार नवादा शाखा को बंद कर प्रबंधक हुआ फरार

पटना से आये अधिकारियों की टीम द्वारा लाखों रूपये गबन किये जाने का मामला उजागर होते ही शाखा प्रबंधक पवन कुमार कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गये। जिससे शक और भी गहरा हो गया है। इसको लेकर एमडी अरूण कुमार ने बताया कि जिस तरह से बैंक की राशि का फर्जीवाड़ा कर निकासी किया गया है, वह कार्रवाई के लायक है।

सहकारिता मंत्री ने कहा नहीं बख्शा जाएगा आरोपी

सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जो लोग गलत किये हां उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उधर, नगर थाना इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि को-ऑपरेटिव के एमडी द्वारा शाखा प्रबंधक और सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी शाखा प्रबंधक व सहायक की गिरफ्तारी कर ली जायगी। बता दें कि दि सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक नवादा से जुड़े लोगों में इस मामले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही लोगों में हड़कम्प भी मचा हुआ है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page