बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को निदेशक डॉ अनुज सिंह के हाथों किया गया सम्मानित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

उत्कृष्ट शिक्षा एवं बेहतर रिजल्ट के लिए ख्याति प्राप्त मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय परिवार के द्वारा वर्ष 2025 की सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में अपने परिश्रम के दम पर 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले

विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के होनहार पासआउट छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर एवं मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 12वीं के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में विज्ञान संकाय में दुर्गेश नंदिनी, नवनंदिनी, रोशनी सिन्हा, शिखा शाही, मधु प्रिया, अभिमयंक, दिव्या भारती सहित कई छात्र-छात्राओं ने बारहवीं की परीक्षा में 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए,

वहीं वाणिज्य संकाय में निखिल राज, वैभव एवं आदित्य राज ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उच्चतम अंक प्राप्त किया। गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह के द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही साथ सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी किया गया।

इस अवसर पर निदेशक डॉ अनुज सिंह ने सभी पास आउट विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आप जहां भी रहें इसी तरह से मेहनत के दम पर अपने जीवन में आगे बढ़े और विद्यालय व अपने माता-पिता एवं अपने देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास जी ने सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं विद्यालय परिवार के लिए आज गर्व की बात है।

इन होनहार विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बारहवीं के वरिष्ठ शिक्षक डॉ धर्मवीर कुमार सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम हमारे विद्यार्थियों के परिश्रम का फल है।

मौके पर प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, डॉ धर्मवीर सिन्हा, पवन कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, राकेश कुमार ठाकुर, वीरेंद्र कुमार प्रियदर्शी, मुर्तजा आलम तथा मो वकील सहित सभी विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। इसमें से कई विद्यार्थियों का नीट में भी बहुत अच्छा रिजल्ट आने की संभावना है।

Recent Comments