गोवर्धन मंदिर के राधा कृष्ण मंदिर की दान पेटी उठा ले गया चोर, मंदिर के मुख्य पुजारी ने नगर थाना में दर्ज कराया प्राथमिकी, हरकत में आई पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

आम तौर पर कोई भी व्यवसाई अपना दुकान खोलते ही भगवान की पूजा करते हैं, लेकिन अब नवादा जिले में चोर भी संस्कारी हो गया है, जिसमें भगवान को साष्टांग दंडवत करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। दरअसल, यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित प्रसिद्ध गोवर्धन मंदिर की है,

जहां चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार की सुबह जब पुजारी और मंदिर कर्मी वहां पहुंचे, तो उन्होंने राधा कृष्ण मंदिर की दान पेटी का ताला टूटा हुआ पाया। चोरी के बाद दान पेटी बजरंग बली मंदिर के पीछे पड़ी मिली, जिसके पास एक लोहे का रॉड पड़ा था।

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना की सूचना मंदिर के मुख्य पुजारी विजय पांडेय ने मंदिर समिति के लोगों को दिया। इसके बाद पंडित जी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पूरी घटना का खुलासा हुआ। रात करीब एक बजे एक युवक दक्षिण गेट से मंदिर परिसर में दाखिल होता दिखाई दिया। वह पैंट-शर्ट पहने हुए था और उसकी पीठ पर एक बैग लटका हुआ था।

मंदिर में प्रवेश करने के बाद उसने पहले देवी-देवताओं को साष्टांग दंडवत-प्रणाम किया और फिर राधा कृष्ण मंदिर की दान पेटी उठाकर बजरंग बली मंदिर की ओर ले गया। करीब 1.20 बजे वह युवक दक्षिण गेट से बाहर निकल गया। खाली दान पेटी वहीं पर छोड़ कर फरार हो गया।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश कर रही है। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही मंदिर परिसर में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस के प्रति नाराजगी जताने लगे।

मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि दान पेटी पिछले चार माह से बंद था, अब जाहिर सी बात है कि इस प्रसिद्ध मंदिर में प्रतिदिन सैंकड़ो लोग दर्शन करने आते हैं तो राशि भी अच्छा-खासा होने की अनुमान लगाया जा रहा है।

Recent Comments