HomeBreaking Newsबिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में कैसे जुटे डॉ अनुज, तुफानी...

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में कैसे जुटे डॉ अनुज, तुफानी दौरा में मिल रहा आपार जन समर्थन, जनसंपर्क यात्रा चलाकर लोगों से ले रहे आशीर्वाद, पढ़ें पूरी खबर

सिसवां और नेया के जन समुदाय से डॉ अनुज सिंह ने किया जनसंपर्क, कहा हमारा एक ही मकसद है शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार को बढ़ावा देना तथा जनसमूह को सुरक्षा प्रदान करना और नवादा का विकास करना

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नवादा के विकास को लेकर समर्पित डॉ अनुज सिंह जन जागृति फाउंडेशन के माध्यम से लगातार लोगों से मिलने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। फाउंडेशन के बैनर तले जिला के प्रतिष्ठित शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने गुरुवार को जिले के भगवानपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम नेया एवं महुली पंचायत अंतर्गत सिसवां में जनसंपर्क यात्रा चलाया। इस तुफानी दौरा में उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भविष्य में दूर करने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान नवादा के जन कल्याण को लेकर समर्पित है।

हम इस यात्रा के द्वारा आपकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और अगर आप सबों का सहयोग आने वाले विधानसभा चुनाव में मिला तो इसका सार्थक परिणाम आप तमाम जन समूह को देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मकसद है शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार को बढ़ावा देना, जनसमूह को सुरक्षा प्रदान करना और नवादा का विकास करना। उन्होंने अपने संवाद में उपस्थित ग्रामीणों से आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में साथ देने की अपील की, ताकि एक सशक्त जनप्रतिनिधि के रूप में नवादा विधानसभा का प्रतिनिधित्व मजबूती से कर सके।

उन्होंने कहा कि हम नवादा को राष्ट्रीय स्तर पर एक विकसित जिला के रूप में देखना चाहते हैं और यह तभी संभव होगा जब जनता जनार्दन का हमें सहयोग मिलेगा। हमारा काम जाति धर्म से उपर उठकर होगा। मैं जनता जनार्दन को यह विष्वास दिलाता हूं कि अगर आपका सहयोग हमें मिला तो निश्चित आपके विष्वास पर खड़ा रहूंगा। मेरा प्रयास है कि हम नवादा के हर गांव जाकर लोगों को जगाने का काम करें, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम तमाम बुजुर्गों, युवाओं एवं महिलाओं से अपील करते हैं कि आने वाले चुनाव में डॉ अनुज को पूरे तन मन से सहयोग करें, ताकि आपके क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। अंत में सभी ग्रामीणों ने एक सुर में आने वाले विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की बात कही। जनसंपर्क यात्रा में डॉ अनुज सहित सभी कार्यकर्ताओं का महुली पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्षा कृष्णमणि कुमारी के द्वारा सिसमा ग्राम में भव्य स्वागत किया गया।

मंच संचालन ज्योति शंकर के द्वारा किया गया। ग्रामीण सुखदेव प्रसाद सिंह ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय की मांग डॉ अनुज है, विधानसभा चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व रखें और हम सभी उनका पूरा साथ दें। हर्निया ग्राम में पूर्व मुखिया रणजीत चौहान और रामनंदन सिंह, राजन कुमार, सोनू कुमार, भोला सिंह तथा मनीष रविदास सहित सभी ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया।

मौके पर कोसला पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह, भगवानपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रणजीत चौहान, नारदीडीह के प्रवीण कुमार, पड़रिया के सुबोध कुमार, रामाधीन सिंह, मनोज कुमार नंदपुर, विकास कुमार, ग्राम पसई के अधिवक्ता अनिल कुमार, संजीत कुमार, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह मसौढ़ा, रामानुज शर्मा फाजिलपुर, सफीर खान, फैयाज अहमद उर्फ प्यारे जी, डॉ अनीश अंसारी, सुलेम खान, गनी हैदर, चंदन कुमार गोनावां, संजय सिंह आषाढ़ी,

रामचरित्र सिंह पचियाडीह, प्रो विपलेन्द्र कुमार झिकटौऱा, प्रो कृष्ण कुमार प्रभाकर, पचाढ़ा पंचायत पूर्व मुखिया महेश सिंह, पटवासराय सरपंच देवराज पासवान, चंद्रशेखर सिंह, राजन कुमार, रवि रंजन कुमार, उमेश सिंह नेया, समाय पंचायत समिति गोरेलाल सिंह, सिसवां ग्राम निवासी शिक्षक मुकेश कुमार, प्रवीण मांझी बढ़ौना, उत्तम कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, पारस कुमार, डॉ संजय कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, इस कुमार, अभय सिंह, सुनील कुमार, संजीत कुमार तथा नरेंद्र कुमार सहित हजारों की संख्या में समर्थक जन सम्पर्क अभियान में शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page