बैंक यूनियनों के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर जिले के बैंक कर्मचारी 24 व 25 मार्च को करेंगे देशव्यापी हड़ताल, 22 मार्च को दूसरा शनिवार और 23 मार्च को रविवार रहने से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

मार्च क्लोजिंग से पहले बैंक यूनियनों के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर 24 व 25 मार्च को बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल करेंगे। इसके चलते अगले महीने मार्च के अंतिम सप्ताह में चार दिन तक बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा, क्योंकि 22 मार्च को दूसरा शनिवार व बिहार दिवस होने और 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

चार दिन के बाद बैंकों में कामकाज 26 मार्च को ही सुचारू से हो पाएगा। हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फार्म ऑफ बैंक यूनियंस ने किया है। इसको लेकर नवादा जिला इकाई ने विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों के साथ बैठक कर एसबीआई मुख्य शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया।

बैठक में यूनाइटेड फार्म ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर पूरे देश के बैंकों में 24 व 25 मार्च को हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए नवादा जिला इकाई ने विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रदर्शन करते हुए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

भारतीय स्टेट बैंक के गया जोन के जोनल अध्यक्ष नीतीश कुमार व केनरा बैंक के सौरभ कुमार ने कहा कि बैंकर्स की विभिन्न मांगें काफी समय से लंबित हैं, लेकिन उन पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगों में सभी कैडर्स में पर्याप्त भर्ती करना व सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाना,

बैंकिंग उद्योग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह का कार्यान्वयन करना, परफार्मेंस समीक्षा और पीएलआई पर डीएफएस के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लिया जाना, अनियंत्रित बैंकिंग जनता द्वारा हमले व दुर्व्यवहार के विरुद्ध बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना,

पीएसबी में वर्कमैन-आफिसर डायरेक्टर के पद भरना तथा आईबीए के पास लंबित शेष मुद्दों का समाधान करना आदि शामिल हैं। इस आंदोलन में भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक तथा यूनियन बैंक आदि के कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे।
