HomeBreaking Newsधान अधिप्राप्ति में सहकारिता विभाग क्यों है लक्ष्य से मीलों दूर, लक्ष्य...

धान अधिप्राप्ति में सहकारिता विभाग क्यों है लक्ष्य से मीलों दूर, लक्ष्य समाप्त होने में बचा है मात्र 8 दिन, 59.48 प्रतिशत ही हो सका अधिप्राप्ति, पढ़ें पूरी खबर

15 फरवरी तक नवादा में धान अधिप्राप्ति का है निर्धारित समय, टास्क फोर्स की बैठक में डीएम के आदेश बाद भी लक्ष्य पूरा करने में विभाग चल रही कछुआ चाल
निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 20 हजार 858 एमटी के विरूद्ध 71 हजार 890.296 एमटी ही धान का हो सका क्रय

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में पैक्सों के द्वारा सहकारिता विभाग के माध्यम से किये जा रहे धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य को पूरा करने में विभाग फिसड्डी साबित हो रही है। 1 लाख 20 हजार 858 एमटी के विरूद्ध अबतक मात्र 71 हजार 890.296 एमटी ही धान की अधिप्राप्ति हुई है।

धान अधिप्राप्ति का अंतिम समय सीमा 15 फरवरी तक निर्धारित किया गया है, ऐसे में लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग के पास मात्र 8 दिन ही समय बचा है, जो मील का पत्थर साबित हो रहा है। 7 फरवरी सुबह 11 बजे तक धान अधिप्राप्ति की बात करें तो कुल 59.48 प्रतिशत ही धान क्रय किया गया है।

इसमें सबसे अधिक धान क्रय करने वाले प्रखंडों में कौआकोल शामिल है, जहां निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 74.12 प्रतिशत धान का क्रय किया गया है। वहीं सबसे कम धान क्रय करने वाले प्रखंडों में मेसकौर शामिल है, जहां निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 55 प्रतिशत ही धान का क्रय किया गया है।

धान क्रय के लिए राशि बन रहा बाधा
जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी 14 प्रखंडों को लक्ष्य दिया गया है, बावजूद धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा नहीं होने की सम्भावना दिख रही है। इसके पीछे राशि की कमी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ पैक्सों को भरपूर राशि उपलब्ध कराया गया है, तो कुछ पैक्सों को राशि के आभाव में बाट जोहना पड़ रहा है। ऐसे में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल हो गया है।

वहीं किसानों की बात करें तो धान क्रय में परेशानी से बचने के लिए बाजार में बेचने को मजबूर हैं। मात्र 8 दिन ही लक्ष्य पूरा करने का समय सीमा बचा है, फिर भी विभाग इसको लेकर गम्भीर नहीं है। जबकि 24 जनवरी को आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दे चुके हैं, बावजूद जिला सहकारिता पदाधिकारी लक्ष्य प्राप्ति के प्रति गम्भीर नहीं है।

क्या कहते हैं सहकारिता पदाधिकारी
जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति का समय 15 फरवरी 2025 तक निर्धारित है, 7 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजे तक 71 हजार 890.296 प्रतिशत क्रय किया जा चुका है। समय सीमा तक जितना हो सकेगा क्रय किया जायगा। लक्ष्य पूरा होने की सम्भावना नहीं दिख रहा है। इसमें विभाग लक्ष्य को पूरा करने का भरसक प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page