वर्ष 2012 में 244 सीट पर नवादा में बहाली का जारी किया गया था विज्ञापन, 12 साल बाद मात्र 33 सीट की रिक्तियां दर्शाये जाने को लेकर बैठक कर लिया आंदोलन का निर्णय
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2012 में कुल 244 रिक्तियां जारी किये जाने के बाद वर्ष 2025 में मात्र 33 रिक्तियां जारी किये जाने से जिले के अभ्यार्थियों में आक्रोष बन गया है। इसको लेकर शनिवार को दर्जनों अभ्यार्थियों ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

बैठक में उपस्थित अभ्यार्थियों ने बताया कि नवादा समाहरणालय प्रकाषित विज्ञापन संख्या- 1/2012 के आलोक में 244 सीट रिक्त बताया गया था, लेकिन अब 2025 में मात्र 33 रिक्तियां बताकर 12 सालों बाद अभ्यार्थियों के लाईफ के साथ खिलवाड़ किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि उक्त विज्ञापन के माध्यम से वर्ष 2012 में ऑफलाईन तथा बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा प्राप्त निर्देषानुसार वर्ष 2023 में ऑनलाईन आवेदनकर्ता रहे हैं।

इसके तहत आयोग द्वारा 15 सितम्बर 2024 व 19 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यार्थियों ने कहा कि नवादा समाहरणालय द्वारा गलत रिक्तियों का आंकड़ा आयोग को भेजा गया, जिसके फलस्वरूप बीएसएससी पटना द्वारा मात्र 56 अभ्यार्थियों का परीक्षाफल 15 जनवरी 2025 को वेबसाइट पर जारी किया गया,

जो गलत है और हम अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। इसको लेकर मायूष अभ्यार्थियों ने डीएम से मांग किया कि सही अपडेट बीएसएससी पटना को रिपोर्ट प्रेषित कर हम अभ्यार्थियों के जीवन को अंधकार होने से बचाया जाय।

मौके पर कुमारी सोनी, विपिन कुमार, अनिल प्रसाद, अषोक कुमार, उमेष रविदास, गौतम रविदास, श्रवण कुमार, सतीष कुमार, कल्पना कुमारी, प्रमोद कुमार, ललन कुमार, नन्दलाल दास, प्रमोद पासवान, मनोज पासवान, विरेन्द्र कुमार तथा धर्मेन्द्र कुमार सहित दर्जनों अभ्यार्थी मौजूद थे।


