HomeBreaking Newsनवादा में चोरों का आतंक- युवा होंडा शोरुम में कैसे सेंधमारी कर...

नवादा में चोरों का आतंक- युवा होंडा शोरुम में कैसे सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी कर फरार हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस, पढ़ें पूरी खबर

एफएसएल की टीम कर रही जांच, नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज, चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस गश्ती की खोली पोल, एक दिन पूर्व नगर के प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, स्कूल को भी बना रहे निषाना

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में इन दिनों चोरी की वारदात तेजी से बढ़ गई है, जिससे लोग दहषत में आ गये हैं। चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला शनिवार की देर रात्रि बेखौफ चोरों ने पुलिस गष्ती को धत्ता बताते हुए नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले स्थित अग्रवाल पेट्रोल पम्प के बगल में नवादा-बिहार षरीफ मुख्य मार्ग पर युवा होंडा बाइक शो रूम में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि बेखौफ चोरों ने युवा होंडा बाइक शोरूम में छत के सहारे से फॉल सीलिंग को कबाड़ कर जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने कैश काउंटर को तोड़कर कैश काउंटर में रखे सवा लाख से अधिक रुपये सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर फरार होने में सफल रहा। रविवार की सुबह जब शोरूम खुला तो कर्मियों ने सामान बिखरा पाया और छत भी टूटा हुआ देख शोरूम संचालक श्याम अग्रवाल को दिया।

इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दिया। शोरूम के संचालक श्याम अग्रवाल व राकेष आनंद ने बताया कि इस घटना में कैष काउंटर में रखे सवा लाख रूपये व अन्य कीमती सामानों की चोरी की गई है। उन्होंने बताया कि शोरूम में चोरों ने सभी ड्रावर को खोलकर समान बिखरा दिया है। उन्होंने बताया कि शोरूम के बगल से गली गई है, उसी गली के सहारे चोर छत पर चढ़कर फॉल सिलिंग को तोड़ते हुए अंदर प्रवेष किया है। इस घटना को लेकर नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम जांच-पड़ताल में जुटी है। जिले में आए दिन अपराध के ग्राफ में तेजी से इजाफा होना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस एक मामले को जबतक सुलझा नहीं पाती तब तक दूसरी वारदात हो जाती है। लगातार चोरी-लूट तथा हत्या की घटना से पूरे जिले में हाहाकर मच गया है। चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस विफल साबित हो रही है। बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग काफी दहशत में हैं।

चोरों का आतंक बरकरार
बता दें कि पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के गोनावां में रिटायर्ड दारोगा के बंद घर से 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार नगद लेकर चलते बने। हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार में मोहन ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान को भी चोरों ने खंगाल दिया। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मोहन वर्मा के मुताबिक 8 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली गई।

इसके अलावा रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव के शैलेन्द्र सिंह के घरवालों को सुप्तावस्था में देर रात्रि कमरे में बंद कर चोर लाखों रुपये के गहने चुरा लिया। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक गांव के राहुल कुमार के बंद घर से चोरों ने 2.50 लाख रुपये नगद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। जबकि, रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव में एक रात में दो टेंट हाउस से 3 लाख रुपये के डीजे मशीन तथा साउंड बॉक्स सहित कुर्सी-टेबल को लेकर चोर चलते बने।

मंदिरों व स्कूलों को भी निषाना बना रहे चोर, पुलिस गश्ती की खुल रही पोल
शहर के प्रसाद बिगहा स्थित दुर्गा मंदिर से चोर दान पेटी को तोड़कर नगदी व गहने सहित लाखों की चोरी कर ली। गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार में हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रखे रुपयों को उड़ा लिया। रजौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिलैया में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर में बने स्टोर रूम का ताला तोड़ कर 6 बोरा चावल व खेल-कूद के समानों को लेकर चलते बने। सिर्फ पांच दिनों के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों सहित अन्य जगहों पर चोरी की करीब दर्जन भर घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। इन घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोल दी है। जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page