वन विभाग द्वारा गारलैंड ट्रेंच निर्माण में हुए व्यापक गड़बड़ी की शिकायत पर विधायक ने जांच कराने की कही बात, मननपुर गांव के ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर किया निष्पक्ष जांच की मांग
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार


नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित महुडर पंचायत के मननपुर जंगल में वन विभाग द्वारा गारलैंड ट्रेंच निर्माण में की गई घोटाला के विरुद्ध स्थानीय विधायक मो कामरान से ग्रामीणों ने शिकायत किया।

उक्त शिकायत के आलोक में विधायक मो कामरान ने गुरुवार को उक्त कार्यस्थल पर पहुंचकर वन विभाग द्वारा निर्माण कराए गए कार्यों पर काफी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है, जिसकी निश्चित रुप से जांच कराने की जरूरत है।

स्थानीय ग्रामीणों ने संतोष कुमार के नेतृत्व में विधायक को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि वन विभाग के डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा उक्त कार्यस्थल पर दो ट्रेंच बनाने के नाम पर लाखों रुपये सरकारी राशि गबन किया गया है।

ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर उल्टे ग्रामीणों पर ही वन विभाग के अधिकारी द्वारा कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया। ग्रामीणों ने विधायक से निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए दोषी वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों पर हुए झूठे मुकदमे में न्याय की मांग की,

जिसपर विधायक मो कामरान ने कहा कि जल्द ही इस सम्बंध में विभागीय मंत्री सहित वरीय अधिकारियों से मिलकर जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उक्त मामले को सदन में भी उठाया जाएगा। मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, मुजफ्फर अंसारी, लखन यादव, बिरेन्द्र कुमार तथा सत्येन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद थे।


