कार्यक्रम में कई फिल्मी कलाकार व मॉडल हुए शामिल, सदर एसडीओ नवाद ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, बालक किड्स में समायु गुप्ता व बालिका वर्ग किड्स में सना पासवान बनी प्रथम विजेता
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में आयोजित बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम “स्टार ऑफ नवादा 2025” का ग्रैंड फिनाले शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन के आयोजक मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल रिशु बरनवाल व ओडी फिल्म्स के मालिक सह निर्देशक दीपक कुमार थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार तथा कार्यकारी अधिकारी अजीत कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

सेलिब्रिटी जूरी में असम से आईं मिस इंडिया इंटरनेशनल रोहिणी रॉय और कोलकाता की अभिनेत्री एवं मॉडल स्मृति गांगुली शामिल रही। वहीं टैलेंट जूरी में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कुणाल सिन्हा उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन में कई प्रभावशाली हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें गुलशन सिंह राजपूत, विनय भारती तथा अमन यादव जैसे प्रमुख हस्ती शामिल थे।

स्टार ऑफ नवादा 2025 के ग्रैंड फिनाले के विजेताओं में प्रथम स्थान शीतल सिंह ने प्राप्त किया, वहीं प्रथम रनर अप मोनी बरनवाल व द्वितीय रनर अप दिव्या कुमारी रही। इसके अलावा मिस्टर स्टार ऑफ नवादा 2025 में प्रथम स्थान मनोज कुमार, प्रथम रनर अप सिद्धार्थ तथा द्वितीय रनर अप विशाल कुमार रहे।

वहीं बालक वर्ग के किड्स में प्रथम स्थान समायु गुप्ता, प्रथम रनर अप राजवीर गुप्ता तथा द्वितीय रनर अप स्पर्श गुप्ता रहा। बालिका वर्ग किड्स में प्रथम स्थान सना पासवान, प्रथम रनर अप आराध्या भारती तथा द्वितीय रनर अप अलीशा दास रही। इस पूरे कार्यक्रम का एंकरिंग आरव मेहता ने किया,

जबकि मेकअप आर्टिस्ट्स में रिंकू सिन्हा, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, रोबिन कुमार, अंशु प्रिया ने प्रतिभागियों को आकर्षक रूप प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस बरनवाल, उत्तम गुप्ता, आनंद कुमार, और विक्रम कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। वक्ताओं ने कहा कि यह शो अपनी भव्यता और प्रतिभागियों के अद्भुत प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

इस आयोजन के ग्रूमर्स तौहीद उद्दीन और रजनीश राज थे। मौके पर मुख्य अतिथियों में नगर परिषद के पूर्व चेयरमेन संजय साव, सुजाल मलिक, महेश कुमार वर्मा, श्रवण बरनवाल, दानिश खान, लकी सिंह, आर्या सोनी, अजीत आनंद, राजेश कुमार मुरारी तथा कृषि अधिकारी सरोज कुमार मेहता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


