Homeसमाजसीतामढ़ी धाम में स्वर्णकार संघ ने...

सीतामढ़ी धाम में स्वर्णकार संघ ने सम्मेलन आयोजित कर क्या लिया निर्णय, पढ़ें पूरी खबर

सीतामढ़ी धाम स्थित ठाकुरबाड़ी में कान्यकुब्ज स्वर्णकार समिति के लोगों ने धूम-धाम से किया पूजा अर्चना, कई जिले के स्वर्णकारों ने लिया हिस्सा

Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के सीतामढ़ी धाम स्थित ठाकुरबड़ी में कान्यकुब्ज स्वर्णकार समिति से जुड़े लोगों ने धूमधाम से पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के बाद एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन गया जिला स्वर्णकार संघ के वरिष्ठ नेता नवीन कुमार वर्मा तथा

मुख्य अतिथि गया जिलाध्यक्ष अशोक स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि यह स्थल स्वर्णकारों के पूर्वजों का दिया हुआ धरोहर है, जो पूरे भारत वर्ष में स्वर्णकारों के लिए पवित्र धरोहर है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से उत्सव मनाया जाना समाज के लिए गर्व की बात है।

इस दौरान लोगों ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया तथा आने वाले दिनों में यहां इससे भी भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया। वहीं सचिव रामबृक्ष प्रसाद वर्मा ने कहा कि ऐसी भीड़ पहली बार देखने को मिला है, जिसमें सभी लोगों के अंदर काफी उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर श्याम सुंदर वर्मा, सिकंदर वर्मा, अर्जुन प्रसाद बर्मन, अनिल कुमार वर्मा, महिला अध्यक्ष मीरा वर्मा, सचिव रेखा वर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, उप सचिव रामचंद्र प्रसाद, शिक्षक देवशरण प्रसाद, बब्लू कुमार तथा स्वर्ण भारत फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रमेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page