एक हजार का खरीदारी करने वाले प्रथम विजेता ग्राहक को मिला फ्रिज, द्वितीय पुरस्कार को मिला वॉशिंग मशीन व तृतीय विजेता ग्राहक को मिला कूलर, कुल 103 ग्राहकों को मिला पुरस्कार, लक्की ड्रॉ के विजेता ग्राहकों ने खूब की सराहना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नगर के पार नवादा स्थित बॉम्बे बाजार में उद्घाटन के तीसरे माह में ही ग्राहकों को लक्की ड्रा के माध्यम से उपहार देकर धमाल मचा दिया है। पिछले तीन माह के अंदर प्रत्येक एक हजार रूपये की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को लक्की ड्रा कूपन वितरण किया गया था। बुधवार को भव्य लक्की ड्रा का आयोजन कर कुल 103 विजेता ग्राहकों को पुरस्कार दिया गया,

जिसमें पहला पुरस्कार फ्रिज, दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन तथा तीसरे पुरस्कार के रुप में कूलर दिया गया। इसके अलावा चौथे पुरस्कार में 10 कुकर, पांचवें पुरस्कार में 20 इलेक्ट्रिक आयरन, छठे पुरस्कार में 20 हॉट पॉट तथा सातवें पुरस्कार के रुप में 50 विजेता ग्राहकों को फ्रिजर बोतल सेट दिया गया। लक्की ड्रा में पहला पुरस्कार विजेता पार नवादा के तारिक अनवर को फ्रिज के रूप में मिला,

जबकि दूसरा पुरस्कार मोगलाखार मुहल्ला निवासी मो मुमताज को वाशिंग मशीन तथा तीसरे पुरस्कार जिले के हिसुआ बीच बाजार मुहल्ला निवासी कलीमुद्दीन को कूलर मिला है। बॉम्बे बाजार के संचालक मो शिबू तथा फिरोज खान ने बताया कि लक्की ड्रा में हिस्सा लेने के लिए ग्राहकों को प्रत्येक एक हजार रुपये की खरीदारी पर कूपन दिया गया था।

उन्होंने बताया कि लक्की ड्रॉ का आयोजन हजारों ग्राहकों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। वहीं फिरोज खान ने बताया कि बॉम्बे बाजार नवादा ब्रांच का उद्घाटन 22 सितंबर 2024 को हुआ था, तभी अपने ग्राहकों के लिए लक्की ड्रॉ के आयोजन की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि नवादा ब्रांच द्वारा यह पहला लक्की ड्रॉ का आयोजन था, जिसमें ग्राहकों को आकर्षक उपहार का लाभ मिला है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स उपलब्ध हैं, जिसमें गर्म कपड़ों पर विशेष ऑफर की छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त 10,000 रुपये की खरीदारी पर चांदी का सिक्का उपहार के रूप में दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक 1,000 रुपये की खरीदारी पर नया कूपन फिर से जारी किया जा रहा है, जिसका अगला ड्रा 28 मई 2025 को होगा।

पुरस्कार पाने वाले मो मुमताज ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बॉम्बे बाजार पूरी पारदर्शिता के साथ लक्की ड्रा का आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि उन्हें बॉम्बे बाजार से फोन के माध्यम से उपहार की सूचना दी गई और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पुरस्कार सौंपा गया।

बॉम्बे बाजार में ग्राहकों के लिए कपड़ों से लेकर घरेलू सामान और बच्चों के खिलौने तक सभी वस्तुएं उचित दरों पर उपलब्ध हैं। खासकर त्योहार और शादी के सीजन में विशेष कलेक्शन लाने के साथ-साथ, बॉम्बे बाजार ग्राहकों को गुणवत्ता और सेवा का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। मौके पर अधिक्ता शाहिद खान, नाजिश रहमानी तथा धीरज सिंह सहित हजारों ग्राहक मौजूद थे।

