Homeआस्थाझुनझुन नगरी प्यारी जहां दादी जी का दरबार.......गीतों पर झूम उठे श्रोता,...

झुनझुन नगरी प्यारी जहां दादी जी का दरबार…….गीतों पर झूम उठे श्रोता, जानिए क्या है मंगसीर नवमी उत्सव, पढ़ें पूरी खबर 

मारवाड़ी समाज द्वारा दादी जी राणी सती जी का मंगल पाठ के साथ हुआ भक्ति जागरण, कुल देवी दादी जी राणी सती जी का हर साल मनाया जाता है मंगसीर नवमी उत्सव, देर शाम तक चली मंगल पाठ के बाद हुआ प्रसाद वितरण और भंडारा

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

झुनझुन नगरी प्यारी जहां दादी का दरबार, दर्शन करलो प्राणी जीवन मिलेगा न बारम्बार……..जैसी भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारा लगाया। वहीं जगदम्बे भवानी मईया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है…… आदि भक्ति भजन से पूरा माहौल भक्ति भाव में डूब गया।

दादी जी राणी सती के संगीतमय मंगल पाठ पर मारवाड़ी समाज की महिलाएं श्रद्धा और भक्ति में सराबोर हो रही थी। जैसे-जैसे संगीतमय मंगल पाठ का समय बीतता गया भजन मंडली का रंग भी भक्ति सागर में डूबता गया।

नवादा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी जेल रोड में अग्रसेन भवन शक्तिपीठ मंदिर में रविवार को मारवाड़ी समाज के द्वारा राणीसती जी के मंगसीर नवमी पर भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के मारवाड़ी समाज के लोग शामिल हुए।

गया से स्मृति मोदी व झारखंड के धनबाद से आशीष सिंघल के मंगल पाठ और उनके भजन मंडली ने भजनोत्सव के दौरान सभी को भक्ति रस में पिरो दिया। कार्यक्रम की शुरूआत कुल माता दादी जी राणी सती जी की अखंड ज्योत व अराधना के साथ शुरू हुआ।

बताया जाता है कि मार्गशिर्ष कृष्णपक्ष नवमी जिसे मंगसीर नवमी कहा जाता है, दादी जी राणी सती का कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को जन्म हुआ था। इसके बाद मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष नवमी को विवाह हुआ था और इसी दिन दुनिया को विदा कर सती हुई थी।

इसीलिए इस तिथि को मारवाड़ी समाज मंगसीर उत्सव के रूप में हर साल मनाते हैं। मंगल पाठ कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर नवादा शहर व वारिसलीगंज सहित जिले भर से आये मारवाड़ी समाज के दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए।

गौरतलब हो कि इस मंगल पाठ के दौरान मेंहदी उत्सव, चुनरी उत्सव, छप्पन भोग सहित दादी जी के श्रृंगार कार्यक्रम व पूजनोत्सव दिनों भर चलता रहा। 



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page