Homeश्रद्धांजलिकलयुग में भी संतान निभा रहे...

कलयुग में भी संतान निभा रहे पितृ धर्म, समाजसेवी पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों के बिच किया भोजन का वितरण, पढ़ें पूरी खबर 

नवादा स्टेशन पर सैकड़ों गरीब व असहायों को भोजन ही नहीं, शुद्ध बंद बोतल का पानी भी किया वितरण, स्व राम अनुग्रह नारायण सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि पर संतानों ने किया यह आयोजन 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

कहते हैं माता-पिता भगवान का रुप होता है, लेकिन जब वही माता-पिता परलोक सिधार जाते हैं तो उसकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है। इस कमी को दूर करने के लिए आज भी कुछ संतान अपने माता-पिता की याद में गरीबों की सेवा कर उसकी कमी को पूरा करने में जुटे हैं।

इस पितृ धर्म को निभाने वाले नवादा के कुछ संतानों ने यह साबित कर दिया कि माता-पिता की सेवा का धर्म जीवन भर भुलाया नहीं जा सकता है। नवादा जिले के नरहट गांव निवासी रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी सह समाजसेवी स्व राम अनुग्रह नारायण सिन्हा के चौथी पुण्यतिथि पर

असहायों के बीच भोजन का वितरण कर उनके संतानों ने पितृ धर्म निभाया है। वर्तमान में नवादा शहर के हनुमान नगर निवासी स्व सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि उनके परिजनों द्वारा घर में पूजा हवन कर मनाई गई।

उनके पुत्र डॉ राकेश कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ पंकज कुमार सिन्हा की ओर से नवादा स्टेशन परिसर पर लाचार असहायों के बीच भोजन व सीलबंद पानी की बोतल का वितरण किया। पुत्रों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को पुण्यतिथि मनाई जाती है और भोजन का वितरण किया जाता है।

गौरतलब हो कि 14 नवंबर 2020 को राम अनुग्रह नारायण सिन्हा परलोक सिधार गए थे। भोजन वितरण के दौरान उनके पुत्रों के अलावा उनका भांजा सेवानिवृत बैंक कर्मी किशोर कुमार, भतीजा सोनू सिन्हा, पौत्र ऋषव राकेश, आदित्य राज, किट्टू, पप्पु सिंह, बब्लू ललन सिंह तथा अरुण कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page