बिहार सरकार के एससी-एसटी मंत्री ने उगला आग कहा विपक्षी ऐसी घटनाओं में आग लगाने का करते हैं काम, प्राथमिकी में महागठबंधन के लोग ही पाये जाते हैं दोषी
कृष्णा नगर अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे मंत्री जनक चमार ने कहा इस घटना के दोषियों पर होगी कार्रवाई
मंत्री ने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की सरकार में अमन चैन से रह रहे लोगों के सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहा महागठबंधन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के कृष्णा नगर अग्निकांड पर राज्य से लेकर केंद्र सरकार गम्भीर हो गई है। इस घटना का जायजा लेने शनिवार को बिहार सरकार के एससी-एसटी मंत्री जनक चमार नवादा पहुंचे। पीड़ित महादलित बस्ती का दौरा करने के बाद मंत्री श्री चमार ने जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर बरसते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खूब खरी-खोटी सुनाया।

उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोगों को विकास ही नहीं पसंद है। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में घटनाएं घटती है, लेकिन कार्रवाई भी की जाती है। परंतु महागठबंधन के नेताओं का हाल यह है कि जब उनको बिहार की जनता ने मौका दिया तो उन्होंने उन भोली-भाली जनता के साथ धोखाधड़ी कर अलकतरा व चारा जैसे कई घोटालों का पैसा खा गये।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो गई है, अब उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं। मंत्री श्री चमार ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं के द्वारा एक तरफ लोकतंत्र को तार-तार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर संविधान को मजाक बनाने का काम नेता प्रतिपक्ष तजस्वी यादव के पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी करते हैं, और वही लोग गरीबों की बात करते हैं, जो गरीबों के साथ घोर मजाक है।

उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करने वाले राज्य के नेता और देश के नेता मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जो भाईचारा बना हुआ है उसे तोड़ने और सद्भाव को बिगाड़ने में महागठबंधन के नेता लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने के लिए प्रदेश के नेता और देश के नेता मौजूद हैं, ऐसे में यहां के लोगों की सजगता के वजह से बिहार के नौवीं फेल व्यक्ति को कोई सफलता मिलने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार के साथ जब कोई घटना घटती है तो इसमें राजनीत नहीं करनी चाहिए, लेकिन राजनीत करने के लिए महागठबंधन के लोग समय को तलाशते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब सत्ता से ऐसे लोग बेदखल होते हैं तो अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को टारगेट बनाते हैं, जो साफ दिख रहा है और झलक रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि गरीब-गुरबा पर अत्याचार होता है, चोरी-डकैती व अनुसूचित जाति-जनजाति पर अत्याचार तथा जमीन से बेदखल किये जाने जैसे मामले में जब प्राथमिकी दर्ज होती है तो उसमें आपके ही लोग दोषी पाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन के लोग ही सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिनका पिता और माता मुख्यमंत्री हो उनका बेटा नौवां फेल है और मजदूर का बेटा जनक चमार एमए व एलएलबी का डिग्री हासिल कर आज मंत्री पद पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी पीएम बनकर देश का विकास करने में जुटे हैं। उन्होंने कृष्णा नगर की घटना में इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, अरविंद गुप्ता तथा नंदकिशोर चौरसिया सहित कई एनडीए नेता मौजूद थे।

Recent Comments