नवादा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक दिन पूर्व हुआ था भव्य स्वागत, सांसद विवेक ठाकुर ने हरि झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए किया था रवाना, उद्घाटन सत्र में सांसद ने साफ कहा अभी तो शुरूआत हुई है, आगे कई ट्रेनें केजी रेलखंड से होगी परिचालित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

वन्दे भारत उद्घाटन सत्र के बाद वाराणसी से नियमित परिचालन के साथ सोमवार को नवादा स्टेशन पहुंची। इसमें सफर करने वाले यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। यात्रियों ने कहा कि बाबा नगरी देवघर से वाराणसी आना-जाना अब आसान हो गया है।

लोगों ने यह भी कहा कि यात्रा किराया भी कोई खास नहीं है। बता दें कि अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वन्दे भारत हाइस्पीड ट्रेन किउल-गया रेलखंड के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। गौरतलब हो कि नवादा में रविवार को बाबा की नगरी देवघर से काशी-विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के नवादा स्टेशन पर सांसद विवेक ठाकुर ने हरि झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया था।

इस अत्याधुनिक हाइस्पीड ट्रेन का एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग नवादा स्टेशन पर जुटे थे। जैसे ही वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन नवादा स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही लोग हर-हर महादेव, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद तथा विवेक ठाकुर जिंदाबाद का नारा लगाते हुए ट्रेन का स्वागत किया। सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि झारखंड के जमशेदपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कई जोड़ी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया है, जिसमें यह ट्रेन भी शामिल है।

सांसद श्री ठाकुर ने वंदे भारत ट्रेन को नवादा स्टेशन पर हरि झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया। ट्रेन को हरि झंडी दिखाने के पश्चात सांसद श्री ठाकुर ने जिलेवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तो नवादा का विकास की शुरूआत हुई है, आगे विकास की पहिया तेज रफ्तार से चलने वाली है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मैं जो नवादा लोकसभा की जनता से वादा किया हूं, उसे पूरा करने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि नवादा का विकास के लिए जनसहयोग और सकारात्मक सोच होना जरूरी है, तभी नवादा का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार में किसी भी प्रकार का अवरोध नहीं है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से नवादा से बिहार शरीफ को जोड़ने वाली रेलवे लाईन निर्माण का डीपीआर बन रहा है, जल्द ही आपलोग कम समय में पटना पहुंचेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजगीर से चलने वाली इंटर सिटी को तत्काल के लिए तिलैया जंक्शन के रास्ते नवादा स्टेशन से परिचालन की तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि नवादा जब सभी राज्यों से जुड़ जाएगा, तब व्यवसाय भी बढे़गा। प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना नवादा वासियों को भी मिलेगा, समय का इंतजार करें। उन्होंने स्टेशन के बगल से नवादा-जमुई पथ पर आरओबी निर्माण जल्द शुरू होने की बात कही। उद्घाटन सत्र में नवादा विधायक विभा देवी, वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेंहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी तथा काशीचक के पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, व्यवसायी रवि गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
