नवादा के इस गांव में रात को सोते रह गए घर के लोग और घर को खंगालकर निकल गया चोर
चोरी की इस बड़ी वारदात से दहशत में ग्रामीण, जांच में जुटी पुलिस, मंगाया गया खोजी कुत्ता
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में चोरी की बढ़ती वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। आये दिन चोरी की बड़ी घटनायें जिले में हो रही है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। दो दिनों पहले ही पूर्व जिला पार्षद के बंद घर से चोरी की बड़ी वारदात होने के बाद अब रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

स्थानीय निवासी गृहस्वामी गोरेलाल महतो के घर से करीब 20 लाख रुपए की गहने और 50 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई है। सभी गहने जेवर और रुपए लोहे के आलमीरा में रखे हुए थे। चोरों ने आलमीरा को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है।

वहीं इसके साथ-साथ बक्से में रखे हुए तांबे-पीतल के बर्तन भी चुरा लिया है। घर से कुछ दूरी पर दो अटैची पाए गए हैं। जिसका पूरा सामान वहीं पर बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सुंदरा गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

वहीं पीड़ित परिवार से पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है। लेकिन डॉग स्क्वायड भी कोई साक्ष्य नहीं जुटा पाया है। इसके बाद मामले के उद्भेदन के लिए जिला एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

पीड़ित परिवार द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे अपराधी मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर घर के अंदर घुसा होगा। घर में गोरेलाल का भाई बसंत कुमार और मां राधा रानी देवी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे।

अपराधियों ने दोनों के कमरे की कुंडी को बाहर से लगा दिया। पंखे की आवाज और गहरी नींद में होने के कारण किसी को घर के अंदर घुसने का कुछ भी पता नहीं चल सका। जिसका लाभ उठाते हुए चोर आलमीरा तोड़कर जेवरात, नगद रुपए और ट्रंक तोड़कर पीतल के बर्तन लेकर आसानी से फरार हो गए।

करीब साढ़े चार बजे गृहस्वामिनी राधा रानी देवी की नींद खुली तो उसने अपने कमरे को बाहर से बंद पाया। जिसके बाद उसने फोन करके पड़ोसी को जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसी किसी तरह घर के अंदर प्रवेश कर दोनों के कमरे को बाहर से खोला।

उसके बाद लोगों ने देखा कि घर में चोरी हो गई है। आलमीरा और ट्रंक टूटा हुआ है और जेवर, नगद रुपए और कांसा-पीतल के बर्तन गायब हैं। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी गोरेलाल महतो के पुत्र बसंत कुमार के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है।

जिसमें करीब 15-20 लाख रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए नगद चोरी होने की बात कही गई है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस तकनीकी एवं वैज्ञानिक आधार पर मामले का उद्भेदन करने में जुटी है।

