नारदीगंज थाना क्षेत्र में बैंक मैनेजर के घर में भीषण चोरी से दहला इलाका, नगदी सहित करीब 35 लाख़ रूपये की संपत्ति चोरी कर फरार हुए चोर
गृहस्वामी ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर लगाया गुहार, जांच में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र स्थित परमा गांव में बंद पड़े एक घर को चोरों ने खंगाल कर गृहस्वामी को कंगाल कर दिया है। रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसमें नगदी सहित करीब 35 लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर ली गई है।

सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने घर के गेट का ताला टूटा हुआ पाया तो इसकी सूचना गृहस्वामी को दिया। साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया। गृह स्वामी स्व गनौरी यादव का पुत्र उमेश यादव ने बताया कि हमलोग बोकारों में ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं और मेरा पुत्र हर्ष रंजन आसनसोल में इंडियन बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि नवादा में जमीन खरीदने के लिए 15 लाख रूपये नगद गोदरेज में रखे हुए थे तथा साथ ही घर के लॉकर में रखा बहू का 11 लाख रूपये के जेवरात सहित कपड़ा, बर्तन व अन्य बेशकीमती समानों की चोरी कर ली गई है।

गृहस्वामी ने मीडिया सहित पुलीस को बताया की गांव के ही सुनील यादव से विवाद चल रहा था, जिसपर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।

उन्होंने मिडिया को बताया कि चोरी की घटना घटी है, पुलिस हरेक पहलू की जांच कर रही है, साथ ही एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा।

घटना का लिखित आवेदन गृह स्वामी उमेश यादव के द्वारा नारदीगंज थाना में दे दिया गया है। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।


