सिरदला में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी के 9 बाइक व एक टेम्पो के साथ किया गिरफ्तार
नेमदारगंज थाना कांड के ट्रक चोरी मामले में फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
Report by Nawada News XPRESS
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर काफी संख्या में चोरी के वाहनों को जब्त किया गया। वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इस बड़ी सफलता को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अंतरजिला वाहन चोर गिरोह को लेकर नवादा पुलिस पूरी तरह से जड़-मूल समाप्त करने की तैयारी में है।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर वाहन चोर गिरोह की धर-पकड़ तेज कर दिया गया है। इसके लिए विषेष टीम का गठन कर आसूचना संकलन कर तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया।

उन्होंने बताया कि सिरदला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में इस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के विजयपुर, भट्ट बिगहा, चौली एवं झगड़ी बिगहा में छापेमारी कर चोरी के 9 बाइक व एक टेम्पो बरामद किया गया है। साथ ही बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी कैलाश राजवंशी का 30 वर्षीय पुत्र आशीष राजवंशी,

चौली गांव निवासी गोरेलाल का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार तथा इसी गांव का निवासी सुरेश साह का 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का तार अन्य जिलों के वाहन चोर गिरोह से जुड़ा है, जिसकी पूछताछ के बाद छापेमारी की जा रही है।

अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि नेमदारगंज थाना में इसी साल जनवरी महीने में दर्ज वाहन चोरी के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसमें 25 हजार का इनामी फरार अपराधी थाना क्षेत्र के पचगावां निवासी राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र गौतम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि इस अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के इनामी 11 अपराधियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं चोरी के 7 ट्रकों को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों द्वारा वाहन चोरी करने के बाद

उसका इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर तथा वाहन नम्बर को फर्जीवाड़ा कर बदल दिया जाता था और उसे बेच दिया जाता था। उन्होंने बताया कि ट्रक चोर व बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

