हिसुआ के बड़ही बिगहा गांव में युवक को घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम, कार्रवाई में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में अपराधियों का हौसला बुलंद है, लगातार जिले में हो रही पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में भय नहीं है। ताजा मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बड़ही बिगहा गांव की है,

जहां एक युवक को गांव के ही दो लोग घर से बुलाकर तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया। दरअसल उक्त गांव निवासी प्रदीप मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्र अजय कुमार को गांव के सुरेश मालाकार का पुत्र जीतेन्द्र मालाकार अपने एक साथी के साथ इस घटना को अंजाम दिया।

घायल अजय कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि जब वह अपने घर में था, तभी आरोपी जीतेन्द्र ने कॉल करके घर से बाहर बुलाया और बगल के गली में ले गया, जिसके बाद मुंह बंदकर हत्या के नियत से धारदार हथियार से गले पर प्रहार कर दिया।

जब दूसरी बार गला रेतने की कोशिश की गई तब हल्ला करने पर सभी आरोपी वहां से भाग गया। घायल अजय को उसके परिजनों व ग्रामीणों की सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।

जिसके बाद पुलिस उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है। हालांकि इस घटना के पीछे कारणों का अभी तक सही से पता नहीं चल सका है। फिलवक्त इस घटना को लेकर घायल के परिजनों में दहशत व्याप्त है।

गौरतलब हो कि नवादा पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। बावजूद अपराध पर अंकुश नहीं लग रहा है।

इधर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ही बिगहा के समीप एक युवक ने अपने ही मित्र को पैसे के लेन देन में हुए आपसी रंजिश में ब्लेड मार कर जख्मी कर दिया है। फिलवक्त जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।



Recent Comments