Homeबिजनेसमहिंद्रा ट्रैक्टर नवादा के किसानों को ऐसे बना रहा स्मार्ट, श्यामली ट्रैक्टर...

महिंद्रा ट्रैक्टर नवादा के किसानों को ऐसे बना रहा स्मार्ट, श्यामली ट्रैक्टर शोरूम में खरीदारी करने पहुंच रहे किसान, पढ़ें पूरी खबर 

पहली बार एक मात्र महिंद्रा कम्पनी ने पॉवर मैनेजिंग सिस्टम से लैस ट्रैक्टर किया लॉन्च, किसानों की बनी पहली पसंद 

अत्याधुनिक संसाधनों से लैस महिंद्रा कम्पनी का अर्जुन NOVA 605 DI 4WD/ DG सेंसर 4G ट्रैक्टर में GPRS की मिल रही सुविधा

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

समय के साथ जिस तरह से लक्जरी वाहनों का डिमांड बढ़ रहा है, उसको लेकर वाहन कंपनियों ने हर क्षेत्र में आधुनिक वाहनों का निर्माण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में कृषि कार्य के लिए महिंद्रा कम्पनी ने सभी ट्रैक्टर कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

यह एडवांस टेक्नोलॉजी वाली ट्रैक्टर लोगों के लिए कौतुहल बन गया है। नवादा गोनावां स्थित श्यामली इंटरप्राइजेज महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में इस अत्याधुनिक ट्रैक्टर को खरीदने किसान पहुंच रहे हैं। गुरुवार को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस महिंद्रा कम्पनी के अर्जुन NOVA 605 DI 4WD/ DG सेंसर 4G ट्रैक्टर की खरीदारी जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना निवासी छोटे नारायण सिंह के पुत्र विकास कुमार ने किया।

इस ट्रैक्टर में GPRS की सुविधा के साथ मोबाइल एप पर ट्रैक्टर की हर गतिविधि की जानकारी भी मिलते रहता है। युवा किसान विकास कुमार ने बताया कि समय के साथ सब कुछ हाइटेक हो गया है। किसानी कार्य में मैन पॉवर की कमी हो गई है, ऐसे में महिंद्रा कम्पनी ने इस तरह के अत्याधुनिक ट्रैक्टर बाजार में लाकर किसानों की समस्याओं को कम कर दिया है।

उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में एडवांस कृषि यन्त्रों का संचालन साधारण ट्रैक्टर से करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में यह एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ट्रैक्टर काफी कारगर है, जिससे सभी कृषि कार्य आसानी से किया जा सकता है। इतना ही नहीं कृषि को बेहतर बनाने के साथ-साथ खेतों में फसलों का जो डंठल यानि पराली रह जाता है उसे भी नष्ट करने में कारगर है।

शोरूम के संचालक पल्लव सिंह ने बताया कि महिंद्रा ही एक मात्र कम्पनी है, जो पहली बार पॉवर मैनेजिंग सिस्टम से लैस ट्रैक्टर को मार्केट में लाया है। इस ट्रैक्टर से अत्याधुनिक कृषि यन्त्रों में सुपर सीडर, स्ट्रा रीपर, हार्वेस्टर तथा बेलर आदि चलाने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में ऐसे तीन ट्रैक्टर बेचा जा चूका है।

महिंद्रा कम्पनी के स्टेट मैनेजर दिवाकर शुक्ला ने बताया कि महिंद्रा कम्पनी का अर्जुन NOVA 605 DI 4WD/ DG सेंसर 4G ट्रैक्टर अन्य ट्रैक्टरों से बिलकुल अलग है। इस अत्याधुनिक ट्रैक्टर में GPRS के साथ-साथ ट्रैक्टर के हर गतिविधि की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से मिलते रहता है।

इसमें टच पैनल बटन तथा बैक गियर का अलग स्विच दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस एडवांस टेक्नोलॉजी वाले स्मार्ट ट्रैक्टर में 32 गियर दिया गया है, जिसमें 16 गियर आगे और 16 गियर पीछे के लिए दिया गया। इस ट्रैक्टर को तीन तरह के मॉड से चलाने की सुविधाएं दी गई है।

बता दें कि महिंद्रा ने इस तरह के ट्रैक्टर बाजार में लॉन्च कर किसानों को स्मार्ट किसान बनाने में बड़ा योगदान दिया है। मौके पर कम्पनी के टीएम विनय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page