HomeBreaking Newsबिग ब्रेकिंग- नीट यूजीसी पेपर लीक मामले में रजौली पहुंची सीबीआई की...

बिग ब्रेकिंग- नीट यूजीसी पेपर लीक मामले में रजौली पहुंची सीबीआई की टीम पर क्यों हुआ हमला, वाहन भी किया क्षतिग्रस्त, पढ़ें पूरी खबर 

मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली से नवादा पहुंची सीबीआई की टीम को नकली बताकर ग्रामीणों ने किया मारपीट 

नवादा स्थित रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में हुई घटना, कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम ने दो मोबाइल फोन को किया जब्त 

मारपीट मामले में 8 नामजद व 150-200 अज्ञात लोगों पर रजौली थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, एक महिला सहित चार गिरफ्तार

थानाध्यक्ष बोले-घटना की कराई गई है वीडियोग्राफी, मारपीट में शामिल लोगों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

देश भर में नीट यूजीसी पेपर लिक मामले सुर्खियों में है, इसी कड़ी में बिहार के नवादा जिले के रजौली स्थित कसियाडीह गांव जांच में पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि नीट यूजीसी पेपर लीक मामले में मोबाइल लोकेशन पर दिल्ली हेडक्वार्टर से सीबीआई की टीम जांच के लिए शनिवार की सुबह रजौली पहुंची।

इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में रजौली पहुंची सीबीआई की टीम में दिल्ली हेडक्वार्टर से दो एवं सीबीआई के रीजनल ऑफिस से दो कुल चार लोग शामिल थे। पेपर लीक मामले में मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर रजौली पहुंची सीबीआई की टीम ने शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे से ही पेपर लीक मामले की जांच करने में जुटी थी। 

नकली सीबीआई समझकर ग्रामीणों ने किया मारपीट 

मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार की शाम नवादा टाउन थाना की एक महिला कांस्टेबल के साथ सीबीआई की टीम रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव पहुंची, तो गांव के ग्रामीणों ने सीबीआई अधिकारियों की टीम को नकली समझ कर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उनके गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

सीबीआई के अधिकारियों के साथ मारपीट किये जाने की सूचना जब रजौली पुलिस को मिली तो आनन-फानन में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पूरे दल-बल के साथ कसियाडीह गांव पहुंचे। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि यदि सीबीआई की टीम नकली है तो वे लोग थाना पहुंच कर इसकी शिकायत कर सकते थे, टीम के साथ मारपीट करना उचित नहीं था। 

दो मोबाइल को जब्त कर सीबीआई ले गई अपने साथ 

हालांकि मारपीट की घटना के बाद सीबीआई की टीम ने मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर दो मोबाइल फोन को जब्त किया और उसे अपने साथ ले गई। सीबीआई के अधिकारियों ने केवल इतना कहा कि अभी वह मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर दो मोबाइल को जब्त कर ले जा रहे हैं।

मोबाइल नंबर के आधार पर जांच के बाद पेपर लीक मामले में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार कर ले जाया जाएगा।साथ ही अधिकारियों के साथ मारपीट करने वाले लोगों में एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें कसियाडीह गांव के प्रिंस कुमार व एक महिला सहित दो अन्य लोग शामिल हैं।

8 नामजद व 150-200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में रजौली थाने में 8 लोगों पर नामजद एवं 150-200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है। मारपीट में शामिल लोगों को चिन्हित कर उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नीट यूजीसी पेपर लिक मामले में बड़ी कार्रवाई चल रही है, जिसको लेकर जहां-जहां इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं वहां सीबीआई की टीम कार्रवाई करने पहुंच रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page