जदयू नेता अजय कुमार रविकांत ने कहा मंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां की गई पूरी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में रविवार को बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग मंत्री रत्नेश सदा एक दिवसीय दौरे पर नवादा आ रहे हैं। वे पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव जायेंगे, जहां दिवंगत मुखिया पप्पू मांझी के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देंगे।

उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। जदयू नेता अजय कुमार रविकांत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री दिवंगत मुखिया के घर जायेंगे। शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधायेंगे।

वहां से चलकर दोसूत गांव आयेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोसूत गांव में भोजन करने के उपरांत वे नवादा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करेंगे, जहां सरकार के विकास योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।

बता दें कि 13 जून की रात मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद 18 जून को नवादा सांसद विवेक ठाकुर और 19 जून को बिहार के लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात कर चुके हैं।

हालांकि इस मामले का पुलिस द्वारा उद्भेदन सफलता पूर्वक करने का दावा कर चुकी है, जिसमें हत्या में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बावजूद, पुलिस द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई पर परिजन संतुष्ट नहीं है।

फिलवक्त मंत्री रत्नेश सदा के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी अपने स्तर से मंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे हैं।



