बंद घर के तीन अलग-अलग कमरे में पाया गया मां और दो बेटियों का शव, पुलिस के लिए बनी पहेली
घर से दुर्गन्ध आने पर मौत का हुआ खुलासा, मृतकों में एक शिक्षिका भी शामिल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में सनसनी फैलाने वाली बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के अल्पसंख्यक तीन महिलाओं का एक ही घर के अलग-अलग कमरों से शव बरामद किया गया है।

यह घटना नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव में घटी है, जहां एक घर के अंदर ही तीन महिलाओं का शव पाया गया। तीनों मृतक मां-बेटियां हैं, जिसमें मृतक एक बेटी शिक्षिका हैं। एक साथ तीन महिलाओं की संदिग्ध मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है, बावजूद पुलिस के लिए यह घटना किसी पहेली से कम नहीं है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र स्थित भलुआही बाजार में सेवानिवृत्त इंजीनियर स्व नियाज अहमद का घर है।

जहां उनकी 85 वर्षीय विधवा पत्नी आमना खातून अपनी दो बेटियों 55 वर्षीय शिक्षिका शबाना खातून तथा 56 वर्षीय मंजू खातून के साथ रहती थी। मौत कैसे हुई और क्या वजह रही, इसको लेकर समाचार लिखे जाने तक पुलिस का पुलिस जांच में जुटी रही।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से शव से दुर्गन्ध आ रही है उससे प्रतीत होता है कि मौत दो दिनों पूर्व हुई है। घर के अंदर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है।

एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे, परंतु इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि फारेंसिक टीम को बुलाया गया है। फिलवक्त आम लोगों को घर जाने से राेक दिया गया है। मृतकों में एक शाबाना खातून पेशे से शिक्षिका थी।

वह कौआकोल प्रखंड के केवाली पंचायत की उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमा में पदस्थापित थी। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों की मानें तो मृतक दोनों बहनें अविवाहित थी और मां के साथ घर में ही रह रही थी।

ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि उनकी संपत्ति पर किसी रिश्तेदार की नजर थी। कुछ दिनों पूर्व ही 17-18 लाख रुपये का जमीन बेची थी। इस लिहाज से भी आशंका जताया जा रहा है कि कहीं संपत्ति को लेकर किसी ने हत्या की घटना को अंजाम तो नहीं दिया है।

फिलवक्त यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा। वैसे पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
